डेहरी-आन-सोन-विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपालनारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) का छठा स्थापना दिवस समारोह विश्वविद्यालय स्थित देवमंगल सभागार में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह ने सभी मंचस्थ अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। माँ सरस्वती के वंदन एवं करतल ध्वनियों के साथ शानदार आगाज को अंजाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से छठे स्थापना दिवस समारोह में 6 पाउंड का केक अतिथियों के द्वारा काटा गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में मंचासीन अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. कुमार आलोक प्रताप ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय की विकास यात्रा पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपनी ताकत बताते हुए एकेडमिक डायरेक्टर सुदीप कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों की बदौलत यह संस्था है। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं कुलपति डा. एमके सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप सबके लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं। जिनको भी समस्या हो बेहिचक कहें जिससे संस्था उत्तरोत्तर वृद्धि करती रहे। प्रो. सिंह ने बताया कि अच्छी शिक्षा के लिए शारीरिक एवं सांस्कृतिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी है जिसके लिए खेल एक महत्वपूर्ण जरिया है और इस ओर प्रयास किया जा रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के संस्थापक गोपाल नारायण सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संस्था बिल्डिंग से नहीं बल्कि बच्चों शिक्षकों और सहयोगियों से बनता है। संस्था के सम्यक विकास में बच्चे, शिक्षक, सहयोगी एवं प्रबंधन सभी अपना सर्वश्रेष्ठ दें तब हम ऊंचे मुकाम पर जा पाएंगे जिसकी यात्रा सत्तर प्रतिशत पूरी हो चुकी है और सिर्फ तीस प्रतिशत ही शेष है। राजीव रंजन निदेशक, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा डा संदीप कुमार मौर्य, नारायण इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर साइंस ने विश्वविद्यालय के छात्र मुकेश कुमार द्वारा बनाए गए कुलाधिपति के तैल चित्र को कुलाधिपति को प्रस्तुत किया। कुलाधिपति ने छात्र की प्रतिभा से प्रभावित होकर विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स को आरंभ करने की घोषणा की। इस अवसर पर कई रंगा-रंग कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संस्थाओं के निदेशक के अलावे सहायक कुल सचिव मिथिलेश सिंह, मोनिका सिंह, निरूपमा सिंह समेत सभी विद्यार्थीगण मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण के संकायाध्यक्ष डा. कुमार अंशुमान ने किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)