डेहरी-आन-सोन (कार्यालय प्रतिनिधि)। जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम और राज्य के प्रतिष्ठित चिकित्सा शिक्षण संस्थान नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की तत्परता से एक निर्धन की बचाई गई जान।
अकस के सचिव नंदन कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति के बताए गए नाम के अनुसार सुखरी राम ने अपनी शारीरिक दुर्बलता और रक्त पूर्ति की आवश्यकता की गुहार लगाई। नंदन कुमार ने संस्था के निर्देशक संजय सिंह वाला और अध्यक्ष मोहम्मद वारिस अली को अवगत कराते हुए नारायण मेडिकल कॉलेज के पीआरओ भूपेंद्र नारायण सिंह से इस बाबत संपर्क किया गया। जहां उन्होंने जरूरत के सभी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद एडमिट करने की प्रक्रिया में संस्था के सचिव नंदन कुमार को आमुक व्यक्ति का सदस्य मानते हुए जरूरत के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कि प्रक्रिया पूरी किया। साथ ही नारायण मेडिकल कॉलेज की ओर से रहने खाने और समुचित चिकित्सकीय देखभाल और रक्त पूर्ति की प्रक्रिया शुरू की गई। जहां अब तक चिकित्सकीय सेवा बहाल जारी है।
वहीं संस्था के सचिव नंदन कुमार ने नारायण मेडिकल कॉलेज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक संचेतना में आगे बढ़कर हम सभी का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। इस सामाजिक संचेतना में कॉलेज के महाप्रबंधन उपेंद्र कुमार, डा. संजीव पाराशर, डा. महेंद्र प्रताप सहित सभी चिकित्सकीय दल ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
संस्था की ओर से विजय चौरसिया, शादाब सिद्दीकी कलाम हाशमी, रवि तिवारी सहित अन्य सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
(रिपोर्ट : निशांत राज)