डेहरी-आन-सोन-विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण विश्वविद्यालय जमुहार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कला संकाय के संकाय अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुमार आलोक प्रताप, जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह एवं विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कला संकाय के संकायाध्यक्ष ने कहा कि आप ऐसा कुछ करें जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो और साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कुमार डॉ. कुमार आलोक प्रताप ने कहा कि प्रोफेशनल कोर्स का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है कि वह रोजगारपरक और कौशल विकास से संपूर्ण होता है।अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जहां भी जाए वह कुछ ऐसा करें जिससे संस्था का नाम हो। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को यहां से सीखी शिक्षा एवं संस्कार को अपने जीवन में उतारने का मूल मंत्र दिया है । इस अवसर पर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संकर्षण परिपूर्णन एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. स्मृति ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया । इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जिसमें सभी बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी ने नृत्य तो किसी ने गाना तो किसी ने मिमिक्री की। कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा खुशबू ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यार्थियों का पूर्ण सहयोग रहा।कुलाधिपति एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री गोपाल नारायण सिंह ने संदेश के माध्यम से अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा। मौके पर विभाग के छात्र -छात्राएं मौजूद थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)