डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित वाणिज्य संकाय,एनसीसी – एनएसएस और रोटरी क्लब ऑफ नारायण द्वारा इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर कोरिया के तत्वावधान में मेडिटेशन और योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रोटरी क्लब ऑफ नारायण के अध्यक्ष त्रिविक्रम नारायण सिंह ने अतिथि का सम्मान करते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया और कहा कि भारत और कोरिया के संबंध में विश्वविद्यालय को बिहार का प्रतिनिधितव प्राप्त होना सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धम्मा दीपा उपस्थित रहे जो मूलतः साउथ कोरिया से आते हैं । कार्यक्रम के दौरान धम्मा दीपा ने छात्र छात्राओं के लिए मेडिटेशन और योग को अनिवार्यता के सम्बन्ध में बताया और कहा कि छात्रों के लिए मेडिटेशन का यादाश्त और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस दौरान दीपा ने विश्वविद्यालय के छात्रों को साउथ कोरिया भ्रमण पर आमंत्रित किया और यह भी आश्वासन दिया कि हमारे लोग अपनी टीम के साथ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को कोरियन भाषा के लिए प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे। इस संदर्भ में युवाओं का मत था की निश्चित रूप से विश्वविद्यालय का यह प्रयास भारत कोरिया संबंध में मील का पत्थर साबित होगा इसके साथ ही समस्त छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम के आयोजक मंडल के रूप में कुलाधिपति के निजी सचिव योगेश उपाध्याय, एनसीसी और एनएसएस इंचार्ज डॉ. मयंक कुमार राय एवं वाणिज्य संकाय के वरीय शिक्षक डॉ. विशाल कुमार रहे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)