दाउदनगर (औरंगाबाद ) ओमप्रकाश कुमार। ड्रग्स: द एंड ऑफ लाइफ नामक शॉर्ट फिल्म का निर्माण शहर के कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है। आज-कल मेट्रो शहर जैसे शहरों के गंदे लत छोटे-छोटे शहर एवं गांवों के युवाओं में बढ़ती जा रही है। युवा ड्रग्स जैसे खतरनाक नशा के शिकार हो रहे हैं। ड्रग्स नहीं मिलने पर नशा के आदि हो चुके युवा नशा के लिए क्या-क्या इस्तेमाल करते हैं, इस फिल्म में दिखाया गया है, और अंततः उसका परिणाम बहुत ही घातक होता है। परिवार उजड़ जाता है। मां-बाप के सपने टूट जाते हैं। कम संसाधन में जीरो बजट की फिल्म बनाई गई है। 50- 60 मिनट की इस फिल्म में लोकल स्तर पर अपने ही क्षेत्र में स्थानीय कलाकार के द्वारा शूटिंग की गई है।
इस फिल्म का निर्देशन संजय तेजस्वी के द्वारा किया गया है और फिल्म की पटकथा चंदन कुमार के द्वारा लिखा गया है। वही गुंजन स्टूडियो के द्वारा इसका निर्माण किया गया है। फिल्म में कैमरा, एडिटिंग गुंजन कुमार के द्वारा एवं मुकेश पाण्डेय के द्वारा गाने को गया गया है। फिल्म में चंदन कुमार, विकास कुमार, लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ( पत्रकार की भूमिका में), संतोष अमन, संदीप तांती, कल्याणी, सुनीता कुमारी, रौशन आर्या धीरज कुमार, रुपेश,धीरज कुमार, बलराम कुमार, अमर नाथ सोनू , बैजू के अलावा दर्जन भर कलाकारों ने काम किया है।
निर्देशक संजय तेजस्वी ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना है व शहर में फिल्म निर्माण के लिए अवसर पैदा करना है ताकि जो कलाकार मुंबई जैसे शहरों में जाकर फिल्म में काम करने का सपना देखते हैं उन्हें भी पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र में रोजगार के भरपूर अवसर पैदा करना भी खास उद्देश्य है। फिल्म बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही बड़े प्लेटफार्म पर दिखेगा।