पटना -कार्यालय प्रतिनिधि। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख मीडिया इकाई, प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी), पटना द्वारा कैमूर जिले के भभुआ में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – “वार्तालाप” का उद्घाटन जिले के उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश, पीआईबी, पटना के निदेशक आशीष के लकरा और सीबीसी पटना के प्रमुख उप-निदेशक संजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। मौके पर कैमूर जिले के कई पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।वार्तालाप को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने कहा कि सरकार जनता के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को बनाती और लागू करती है ताकि लोगों का विकास हो और जब जनता का विकास होगा तो राष्ट्र का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुँचाने की भूमिका मीडिया की भी है।वहीं पर पीआईबी पटना के निदेशक आशीष लकड़ा ने वार्तालाप के उद्देश्य की चर्चा करते हुए कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जन भागीदारी के साथ साथ मीडिया की भूमिका अहम है ताकि योजनाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचे और मीडिया से मिले फीडबैक का प्रयोग बेहतरी के लिए किया जा सके।वार्तालाप का संचालन करते हुए सीबीसी पटना के प्रमुख संजय कुमार ने पत्रकारों के लिए पीआईबी द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि विकसित भारत 2047 का सपना जनता और मीडिया के सहयोग से पूरा होगा। उन्होंने केंद्र सरकार के वेव्स ओटीटी की चर्चा की।‘वार्तालाप’ कार्यशाला में पीआईबी पटना के मीडिया एक्जिक्यूटिव संदीप कपूर ने वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले के मीडिया कर्मियों के समक्ष पीआईबी के कार्यकलापों, वेव्स समिट और वेव्स ओटीटी पर विस्तार से प्रकाश डाला।‘वार्तालाप’ को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय ने कहा कि भारत विकास की गति को पकड़ रहा है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तमाम योजनाओं को धरातल पर उतार कर देश को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है और इस दिशा में तेज़ी से प्रयास जारी है।इस मौक़े पर वरिष्ठ पत्रकार प्रसून मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत के लिए जो भी योजनाएं चलायी जा रही है उसे धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों और पत्रकारों को आगे आना होगा। वहीं वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर खान ने कहा कि विकासात्मक ख़बरों के लिए पत्रकार हमेशा तत्पर रहता है ताकि जन कल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुँच सके, लेकिन सही जानकारी और सूचना संबंधित अधिकारियों से नहीं मिल पाती है या वे देना नहीं चाहते,ऐसे में सरकार को आगे आना चाहिए।कार्यशाला को मुख्यत: दो सत्रों में बांटा गया – उद्घाटन सत्र एवं तकनीकी सत्र। उद्घाटन सत्र और तकनीकी सत्र में जनकल्याण तथा इससे संबंधित योजनाओं की आमजन तक पहुंच बनाने में मीडिया की भूमिका और अपनी पत्रकारिता समस्याओं को लेकर भी कैमूर के पत्रकारों ने चर्चा की। कार्यशाला के बाद पत्रकारों ने फीडबैक फॉर्म भर अपनी बात रखी। कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी के अधिकारी सर्वजीत सिंह ने किया। मौके पर पीआईबी पटना के नोडल अधिकारी इफ्तेखार आलम,अरविंद कुमार, हितेश मिश्रा मौजूद रहे।
( रिपोर्ट,तस्वीर : पीआईबी (पटना), इनपुट : निशांत राज )