डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश ने बुधवार को अपने कार्यालय में बक्सर जिले के डुमरांव एसडीपीओ क्षेत्र के कांडों की समीक्षा की।डीआईजी के अनुसार डुमरांव अनुमंडल के विभिन्न थानों में 700 से अधिक मामले लंबित है। जिसमें लगभग 500 कांड दो साल से ज्यादा समय से लंबित है। कांडों की समीक्षा में यह भी जानकारी मिली की अधिकतर मामले समीक्षा व सत्यापन के चलते लंबित है।
उन्होंने एसडीपीओ अफाक अख्तर को जल्द लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थानों में दर्ज प्राथमिकी की समीक्षा करने और कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया।
उन्होंने लापरवाही बरतनेवाले थानाध्यक्ष पर विभागीय कारवाई करने को कही। शराब माफिया पर करवाइ करने को भी कही। उन्होंने पुलिस पब्लिक संबंधों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिस पब्लिक संबंध को बेहतर बनाकर हम अपराध पर नियंत्रण पा सकते है।