दूसरी हरित क्रांति में कृषि अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी: पद्म भूषण डॉ. आर.एस. परोदा

पटना -कार्यालय। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर में चल रहे तीन दिवसीय रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह के तहत ‘उन्नत कृषि-विकसित भारत: पूर्वी भारत के लिए तैयारी’ थीम पर शुक्रवार को दूसरे दिन राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। शुभारंभ पद्म भूषण एवं ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज के अध्यक्ष डॉ. आरएस परोदा ने किया।  पद्म भूषण डॉ. आर.एस परोदा, अध्यक्ष, ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (टीएएएस) और पूर्व सचिव, डेयर -सह-महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एन. सरवण कुमार, सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण; डॉ इंद्रजीत सिंह, माननीय कुलपति, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना; डॉ पी. के. घोष, पूर्व निदेशक, एनआईबीएसएम, रायपुर और डॉ. ए. पटनायक, पूर्व निदेशक, आईआईएबी रांची और डॉ. उमेश सिंह, अधिष्ठाता, संजय गांधी डेयरी प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना उपस्थित थे।

डॉ. आर. एस. परोदा ने संस्थान के निदेशक और कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि 25 साल पहले बोई गई बीज अब एक फलदार वृक्ष बन गया है, यह एक ऐसा क्षण है जो गर्व और खुशी से भर देता है। उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री (अब बिहार के मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार के साथ आधारशिला रखने को याद किया और संस्थान की उल्लेखनीय यात्रा के बारे में बताया । डॉ. परोदा ने भारत में दूसरी हरित क्रांति के लिए अंतर्विषयक दृष्टिकोण का उपयोग करके पारिस्थितिकी-विशिष्ट क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने फसल-आधारित अनुसंधान प्रणाली से समग्र कृषि प्रणाली दृष्टिकोण की ओर एक आदर्श बदलाव का आह्वान किया, ताकि कृषि में स्थिरता और अनुकूलता सुनिश्चित हो सके। युवाओं को कृषि में लाने की महत्वपूर्ण चुनौती पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. परोदा ने इस क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के महत्व पर बल दिया।

उन्होंने संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की और बताया कि सही रणनीतियों के साथ, नवाचारों को बढ़ाने से प्रभावशाली परिणाम सामने आएंगे। अगले 25 वर्षों को देखते हुए, उन्होंने फसलों के ऊर्ध्वाधर गहनता, धान-परती भूमि के प्रभावी उपयोग, सूक्ष्म सिंचाई के विस्तार और सामाजिक विकास सूचकांक में सुधार पर केंद्रित भविष्य की कल्पना की। उन्होंने नवाचार को बढ़ावा देने और किसान केंद्रित कृषि पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल को प्रोत्साहित किया। पूर्वाह्न में, पद्मभूषण डॉ. आर.एस. परोदा जी ने महिला केंद्रित सूक्ष्म और नैनो होम्सटैड खेती के मॉडल का उद्घाटन किया, जिससे वर्ष भर आय और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने बताया कि डॉ. परोदा जी की उपस्थिति ही संस्थान के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार के माध्यम से अगले 25 वर्षों के लिए एक स्पष्ट दृष्टि और मिशन तैयार करना आवश्यक है, जिससे सतत कृषि प्रगति के लिए एक रोडमैप सुनिश्चित हो सके।

डॉ. एन. सरवण कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि कृषि विश्व स्तर पर सबसे जोखिम भरा पेशा है और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से इसकी चुनौतियाँ और भी बढ़ गई हैं। उन्होंने नीति निर्माताओं और वैज्ञानिकों के बीच मजबूत सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया ताकि टिकाऊ समाधान विकसित किए जा सकें, जो खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें और किसानों को बदलती जलवायु के अनुकूल कृषि में सहायता कर सकें।

डॉ. उमेश सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि डेयरी केवल एक उद्योग नहीं है बल्कि एक परिवर्तनकारी आंदोलन है जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और लाखों परिवारों की आजीविका में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

डॉ. घोष ने कहा कि भविष्य में जीन प्रबंधन, कार्बन प्रबंधन और वर्षा जल प्रबंधन टिकाऊ कृषि के आवश्यक स्तंभ होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कृषि प्रणालियों की दीर्घकालिक व्यवहार्यता और अनुकूलता सुनिश्चित करने के लिए बहु-विषयक दृष्टिकोण अपनाना महत्वपूर्ण होगा।

डॉ. पटनायक ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना सूक्ष्म-समेकित कृषि प्रणाली (माइक्रो-आईएफएस), जैविक और प्राकृतिक खेती के साथ संरक्षण कृषि का एकीकरण, कृषि स्थिरता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए एआई-संचालित समाधानों के उपयोग सहित नवाचार पर केंद्रित अनुसंधान कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

डॉ. इंद्रजीत सिंह ने अनुभवों और शोध परिणामों को क्षेत्रीय नवाचारों में बदलने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसे प्राप्त करने के लिए किसानों के खेतों पर ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण की आवश्यकता होगी, जिसे मजबूत सहयोग और जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के माध्यम से सुगम बनाया जाएगा।

नई प्रजाति के स्वर्ण पूर्वी धान-4 विकसित : धान की किस्म ‘स्वर्ण पूर्वी धान-4 को संस्थान की ओर से जारी किया गया। यह भारत के पूर्वी क्षेत्र के सीमित जल क्षेत्रों के लिए विकसित उच्च उपज देने वाली सूखा सहिष्णु एरोबिक चावल की किस्म है। वहीं ‘राष्ट्रीय संगोष्ठी स्मारिका, चार अन्य महत्वपूर्ण प्रकाशन, पुस्तक ‘पूर्वी भारत में सब्जी फसलों के लिए पैकेज ऑफ प्रेक्टिस और तीन बुलेटिनों का विमोचन किया।

Share
  • Related Posts

    एसडीएम ने पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण, शिकायत पंजी रखने का दिया निर्देश

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सोमवार को नौहट्टा प्रखंड के अंतर्गत एसएफसी के सीएमआर गोदाम व जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया। नौहट्टा…

    Share

    युवा पीढ़ी चिराग पासवान को बिहार के भविष्य के रूप में देखते है :सोनू सिंह

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार के युवा पीढ़ी चिराग पासवान की प्रगतिशील सोच को पसंद करते है और उन्हें बिहार के भविष्य के रूप में देखते है। उक्त बातें डेहरी…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    एसडीएम ने पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण, शिकायत पंजी रखने का दिया निर्देश

    एसडीएम ने पीडीएस दुकान का किया निरीक्षण, शिकायत पंजी रखने का दिया निर्देश

    युवा पीढ़ी चिराग पासवान को बिहार के भविष्य के रूप में देखते है :सोनू सिंह

    युवा पीढ़ी चिराग पासवान को  बिहार के भविष्य के रूप में देखते है :सोनू सिंह

    जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक बेहतर स्वास्थ्य जांच सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध

    जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक  बेहतर स्वास्थ्य जांच सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध

    पटना पुस्तक महोत्सव में कवि शंभू शिखर ने अपनी कविता से लोगों को गुदगुदाया