

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सोमवार को नौहट्टा प्रखंड के अंतर्गत एसएफसी के सीएमआर गोदाम व जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया।
नौहट्टा के तीन पंचायतों में सात जन वितरण प्रणाली दुकान की पंजी और गोदाम का निरीक्षण किया। कहा कि दो दुकानों के बाहर लगे बोर्ड नवीकृत नहीं थे। उस पर तिथि, स्टाक समेत कई बिंदू अंकित नहीं थे, जिसे ठीक करने को कहा गया। सभी दुकानदारों को शिकायत पंजी रखने का निर्देश दिया गया, जहां त्रुटि होने पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

इस दौरान में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान व समय पर खादान्न का वितरण करना सुनिश्चित करें। जांच में साफ सफाई एवं अन्य त्रुटियों की सुधार को लेकर संबंधित लोगों पर स्पष्टीकरण किये जाने के लिए सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रिंस कुमार को निर्देशित किया।
- निशांत राज