डालमियानगर (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डालमियानगर श्रम कार्यालय सभागार में किया गया। शिविर में श्रमिकों से जुड़े विभिन्न श्रम कानूनों की जानकारी दी गई और उन्हें लागू करने के उपक्रम के बारे में बताया गया। बताया कि बंधुआ मजदूरी की प्रथा हालांकि अब दूर हो चुकी है, मगर संभव है कि यह ग्रामीण इलाके में किसी रूप में बचा हुआ हो। बंधुआ मजदूरी पर विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की गई। प्रशिक्षिण शिविर में रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे श्रमिक प्रतिनिधियों को विभिन्न तरह के श्रमिक कानून से परिचित कराया गया और उनके प्रतिनिधि नेताओं के सवालों के समाधानात्मक उत्तर भी दिए गए।
श्रम कानून का विवेचन और संबंधित सवालों के जवाब सहायक श्रम आयुक्त अरुण कुमार, श्रम पवर्तन अधिकारी प्रशांत कुमार, संजीव कुमार व सुनील प्रसाद ने दिए और कहा कि प्रशिक्षिण से जाने के बाद श्रमिकों को अपने-अपने इलाके के अन्य श्रमिकों को जानकारी देने चाहिए। वरिष्ठ श्रमिक नेता नागेश्वर और अन्य श्रमिक नेताओं ने विभिन्न परिस्थिति में लगू होने वाले श्रम कानून से संबंधित सवाले रखे। श्रमिक प्रशिक्षिण शिविर में भाग लेने वाले श्रमिक प्रतिनिधियों और श्रमिकों को निर्धारित मानदेय का भी भुगतान श्रम विभाग की ओर से किया गया।
पवन झुनझुनवाला को प्रदेश मारवाड़ी समाज ने दिया समाजरत्न सम्मान
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-सोनमाटी समाचार। बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से पटना के बिहार चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मारवाड़ी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 21 व्यक्तियों को अंगवस्त्र, प्रतीकचिह्नï भेंटकर सम्मानित किया गया।
मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद तोदी, महासचिव महेश जालान और संयोजक अरूण रूगटा के संयोजन में संपन्न समारोह में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी क्षेत्रों से चुने गए व्यक्तियों को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में डेहरी-आन-सोन मारवाड़ी समाज के पवन झुनझुनवाला भी हैं। बारह पत्थर मुहल्ला निवासी पवन झुनझुनवाला डेहरी-डालमियानगर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष भी हैं, जो निर्धन बच्चों की शिक्षा दिलाने और गरीब कन्याओं की शादी कराने में बिना जातिगत भेदभाव सक्रिय रहे हैं।
बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से पवन झुनझुनवाला को समाजरत्न सम्मान मिलने पर तिरूपति वस्त्रालय के संचालक श्यामसुंदर अग्रवाल, मीना झुनझुनवाला, संत शर्मा आदि ने बधाई दी है।
वेबसाइट के माध्यम से रोहतास के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक तथा आर्थिक परिदृश्य की प्रस्तुति
नोखा (रोहतास)-सोनमाटी समाचार। रोहतास जिला के नोखा स्थित नीलकमल हॉल में Rohtas District website की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘रोहतास के शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य’ पर संवाद का आयोजन किया गया।
अंकित वर्मा ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से वह रोहतास जिला के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक तथा आर्थिक परिदृश्य को दुनिया के सामने बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत कर रहे हैं।