डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-सोनमाटी टीम। जहां जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (एनएमसीएच) में मेडिकल कालेज के बड़े विद्यार्थियों का वार्षिक खेल-कूद समारोह सृजन-208 अब अपने परवान पर है, वहींशहर के अग्रणी आवासीय विद्यालय सनबीम पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों ने तरह-तरह के परिधानों में मंच पर, रंगोली बनाकर फर्श पर अपनी कलात्मक रूचि के मनमोहक और क्विज समूह में अपनी यादाश्त के प्रतिबिंब प्रस्तुत किए। सनबीम स्कूल में बड़े छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षण (क्विज), चित्रकला, रंगोली आदि का तो नन्हें बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रदर्शन कार्यक्रम का संयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल की ओर से पुस्रकृत किया गया।
सोनमाटीडाटकाम के वरिष्ठ संवाददाता से प्राप्त खबर के अनुसार, सनबीम स्कूल में इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए सनबीम स्कूल के निदेशक राजीवरंजन सिन्हा और प्राचार्य अनुभा सिन्हा ने कहा कि हर आदमी के भीतर कोई-न-कोई कलात्मक गुण होता है, जिसे बिना माध्यमों और प्रयोजनों से बाहर निकालकर प्रस्फुटित किया जाना चाहिए, क्योंकि कला जीवन को बेहतर बनाने का कार्य करती है। अभिभावकों को अपने बच्चों पर पढ़ाई के साथ खेल और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी समय के एक दायरे में रहकर भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि बच्चे का व्यक्तित्व निखर सके।
सृजन-2018 की खेल प्रतियोगिताएं अब चरम पर, समापन 20 दिसम्बर को
दूसरी तरफ, सोनमाटीडाटकाम के कार्यालय संवाददाता के अनुसार एनएमसीएच के वार्षिक आयोजन सृजन-2018 में इनडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं। अब गायन-वादन और नृत्य के प्रतिस्पर्धा-कार्यक्रम आरंभ हो गए हैं। इस वार्षिक समारोह का समापन 20 दिसम्बर की देर शाम में रंगारंग समारोह के साथ होगा। क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, हैंडबाल सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। एथेलेटिक प्रतियोगिताओं में लंबी कूद, बाधा दौड़ और सौमीटर दौड़ के आयोजन किए गए।
सृजन-2018 के आयोजन सचिव डा. अशोककुमार देव की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि छात्राओं की कलाम हाउस टीम ने भाभा हाउस टीम को हरा दिया। खुराना हाउस टीम को रमन हाउस टीम ने हराया।
(तस्वीर व रिपोर्ट : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, एनएमसीएच)