सासाराम (रोहतास)-सोनमाटी संवाददाता। मतीसरा देवी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल विकास पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कोचस में संपन्न हुआ, जिसका उद्घाटन सासाराम के सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता, लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल एवं प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डा. एसपी वर्मा और प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के रोहतास जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलन किया।
राजकुमार गुप्ता ने अपने संबोधन मे कहा कि शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बेहद बढ़ी है, जो पिछड़े ग्रामीण समाज के लिए अच्छा संकेत है। डा. एसपी वर्मा ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने पर जोर होने की बात कही और कहा कि यहां के विद्यार्थियों को दूसरे प्रदेशों में जाने के बजाय अपने प्रदेश बिहार में शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए, ताकि बिहार भी बेहतर शिक्षा का हब बन सके।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया। आरंभ में विद्यालय के डायरेक्टर धनेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और मंच संचालन विद्यालय के प्राचार्य शारदानंद पांडेय ने किया।
जनसंपर्क अभियान तेज करें भाजपा कार्यकर्ता : बबल कश्यप
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के उप संयोजक बबल कश्यप ने भाजपा के कार्यकर्ताओं और शक्ति केंद्र टीम से जनसंपर्क अभियान तेज कर केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने की अपील की है। उन्होंने 15-16 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अधिवेशन में भाग लेने और इसके बाद 2 मार्च को प्रस्तावित विधानसभा क्षेत्र मोटरसाइकिल रैली को सफल बनाने की अपील की है।
असंसदीय भाषा को वापस लें राहुल गांधी : अजय कुमार सिंह
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्ट के महामंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा है कि राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है। अगर राहुल गांधी इस पर अपना खेद दो हफ्ते में प्रकट नहींकरते हैं और अपनी बात वापस नहींलेते हैं तो वह (अजय कुमार सिंह) अपने समर्थकों के साथ दिल्ली राजघाट पर एक दिन का उपवास करेंगे। अजय कुमार सिंह ने बताया है कि इस का पत्र वह राहुल गांधी को भेज चुके हैं।