जिज्ञासा : पृथ्वी पर क्या सचमुच दस्तक दे चुके हैं दूसरे ग्रहवासी एलियन !

विज्ञान लेखक : कृष्ण किसलय (समूह संपादक सोनमाटी मीडिया ग्रुप)

क्या सचमुच सुदूर अंतरिक्ष से अपनी आकाशगंगा या किसी दूसरी आकाशगंगा के ग्रहवासी (एलियन) पृथ्वी तक दस्तक दे चुके हैं? नासा के वैज्ञानिक सिल्वानो पी. कोलम्बानो का तो ऐसा ही कहना है। सिल्वानो पी. कोलम्बानो की बात इसलिए गौर करने लायक है कि वह नासा की इंटेलिजेन्स सिस्टम के लिए करते हैं। उनका कहना है कि कि पृथ्वी के मनुष्यों से बेहद अधिक बुद्धिमान एलियन पृथ्वी की यात्रा कर चुके हैं, जिन्हे हम पहचान नहींपाएं। दूसरे ग्रह के वासियों का रूप हमारी कल्पना और समझ से एकदम भिन्न हो सकता है। उन्होंने मार्च 1918 में ही डिकोडिंग एलियन इंटेलिजेन्स वर्कशाप में अपने शोधपत्र में बताया था कि एलियन अंतरिक्ष-यात्रा करने में सक्षम हो चुके हैं। नवम्बर 2018 में आयरलैंड के आकाश में चार पायलटों ने अन-आइन्डेन्टीफाइड फ्लाइन्ग आब्जेक्ट (यूएफओ) को देखने का दावा भी किया था। इन पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि आसमान में बिजली जैसी रफ्तार से तेजी से उड़ती हुई चमकीली चीज दिखी है। पायलटों के कथन ने एलियन के पृथ्वी पर आने की बात को फिर से 21वीं सदी में एक नई हवा दे दी है।
17वीं सदी में शुरू हुई थी उडऩतश्तरियों को देखे जाने की अफवाह
20वींसदी में अक्सर उडऩतश्तरियों या यूएफओ की खबरें दुनिया भर की पत्र-पत्रिकाओं और सार्वजनिक चर्चा का विषय बनती थीं। माना जाता था कि यूएफओ हमारे सौरमंडल से बाहर किसी पारग्रहीय सभ्यता के अंतरिक्ष यान हैं। तब यूएफओ का रहस्य जानने के लिए अमेरिकी एयरफोर्स ने वर्ष 1947 में ‘प्रोजेक्ट साइनÓ के नाम से खोजी अभियान शुरू किया था। इसके बाद वर्ष 1948 में ‘प्रोजेक्ट स्टारÓ और वर्ष 1952 में ‘प्रोजेक्ट ब्लूबुकÓ शुरू किए गए। कनाड़ा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने भी इस दिशा में शोध कराया था। अगले वर्ष 1953 में तो इस खोज अभियान के लिए अद्र्ध-सरकारी संगठन ब्रिटिश फ्लाइंग सेन्सर ब्यूरो की स्थापना भी गई थी। विज्ञान पत्रकार एडगर प्लन्केट और उनके पुत्र साइंस रिपोर्टर डेनिस प्लन्केट के प्रयास से स्थापित हुई इस अद्र्ध सरकारी उपक्रम के अनेक देशों में करीब एक हजार सदस्य बनाए गए, जो विज्ञान की अपेक्षाकृत बेहतर समझ रखते थे। मगर 50 सालों बाद भी कोई पुख्ता साक्ष्य नहींमिलने के कारण इस उपक्रम को बंद कर देने की घोषणा की गई। यूएफओ का रहस्य जानने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने भी शोध कराया था, मगर उस शोध में यूएफओ के होने की बात तथ्यात्मक रूप में सामने नहीं आई। यूएफओ को देखे जाने के किस्से या अफवाह 17वींसदी में शुरू हुई थी और बीती 20वींसदी में तो ऐसी चर्चा उफान पर थी। अब एक बार फिर नए सिरे से इसकी चर्चा है।

सभ्यता के आरंभ से ही परेशान करता रहा है पृथ्वी से परे जीवन का सवाल
सभ्यता के आरंभ से ही यह सवाल आदमी को परेशान करता आया है कि क्या पृथ्वी के अलावा ब्रह्म्ïाांड के अन्य किसी स्थान पर उसके जैसा बुद्धिमान प्राणी है? पुराण कथाओं में देवी-देवता, देवलोक होने की और लोककथाओं में परिलोक होने की बातें शायद इसी सवाल से जुड़ा आदमी की कल्पनाएं रही हैं। अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक में विशेष प्रगति के बाद 21वीं सदी में आदमी को यह सवाल अधिक परेशान करने लगा है कि क्या सचमुच अंतरिक्ष में बहुत दूर कोई बुदबुदा रहा है? अति-अति विस्तृत ब्रह्म्ïाांड में एलियन की तलाश हम बेहद सीमित दायरे में ही कर सके हैं। हमारी तकनीकी क्षमता विशाल अंतरिक्ष के हिसाब से बेहद छोटी है, जिस वजह से एलियन को ढूंढना इन्सानी बूते की बाहर की चीज बनी हुई है। इस मामले में मनुष्य की छोटी उम्र होना भी एक सीमा है और हमारी तकनीकी प्रगति भी बेहद सीमित है। मानव सभ्यता के विकास-क्रम में तकनीक का विकास 10 हजार साल पहले शुरू तो हुआ, मगर सही मायने में विज्ञान-तकनीक की शुरुआत पांच सदी पहले हुई है।
सौरमंडल से बाहर बुद्धिमान और तकनीक समृद्ध प्राणी का विकास संभव
14 अरब साल पुराने अरबों-खरबों तारों वाले ब्रह्म्ïाांड में कम-से-कम हजारों ग्रह ऐसे हैं, जिन पर जीवन का विकास हो सकता है। अगर अनुकूल ग्रहों पर जीवन का विकास पृथ्वी से कई अरब साल पहले शुरू हुआ हो तो यह संभव है कि अनेक धरती ऐसी हो सकती हैं, जिन पर बहुत बुद्धिमान और बेहद तकनीक समृद्ध प्राणी (एलियन) का विकास हुआ हो। 20वींसदी में पारग्रहीय सभ्यता से संपर्क की चाह में सबसे पहले 1972 में नासा द्वारा अंतरिक्ष यान पायोनियर-10 सौरमंडल से बाहर भेजा गया था। उसमें सोने की प्लेट पर दूसरे ग्रहवासियों के लिए खगोल वैज्ञानिक फ्रैंक ड्रेक और कार्ल सांगा के निर्देशन में संदेश अंकित किया गया था। प्लेट पर आकाशगंगा में सौरमंडल और सौरमंडल में पृथ्वी की स्थिति दर्शाने वाला मानचित्र बनाया गया था, जिसके एक किनारे पर स्त्री-पुरुष की नग्न आकृतियां थी। ताकि दूसरे ग्रहवासी देखकर समझ सकेें कि हम कहां रहते हंै और आकृति में कैसा दिखते हैं? पायोनियर-10 से आखिरी संदेश 22 जनवरी 2003 को मिलने के बाद नासा से उसका संपर्क टूट गया। तब वह सौरमंडल के आखिरी ग्रह प्लूटो से आगे 7.6 अरब मील दूर जा चुका था।
20वींसदी में 1988 में फ्रैंक ड्रेक ने एरिसेबो बेधशाला से विशेष रेडियो संदेश 2380 मेगा हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर तीन खरब वाट की ऊर्जा से अंतरिक्ष में किसी पारग्रहीय सभ्यता से संपर्क के लिए प्रसारित किया था। कूट संकेत वाला वह संदेश आकाश में 25 हजार प्रकाश वर्ष (करीब 2.36 खरब किलोमीटर) दूर स्थित तीस लाख तारों के समूह की ओर भेजा गया था। वह संदेश एक तरह से आकाशगंगा के अन्तरतारकीय क्लब में शामिल होने के लिए आवेदन की तरह था। 21वींसदी में 2002 में भी ऐरिसेबो वेधशाला से रेडियो संदेश प्रसारित किया गया था, जिसमें परमाणु संरचना, आदमी के डीएनए की सर्पिल सीढ़ी, मनुष्य की आकृति और आबादी (जनसंख्या) के विवरण कूट संकेत में दिए गए थे।

मेष-मीन तारासमूहों से आए सिगनल को माना गया पारग्रहीय सभ्यता का संदेश
वर्ष 2003 से 2005 के बीच पृथ्वी से करीब एक हजार प्रकाश वर्ष दूर आकाश के मेष और मीन तारा समूहों की ओर से आया सिगनल ऐरिसेबो रेडियो दूरबीन ने तीन बार ग्रहण किया था। उस सिगनल को वैज्ञानिक बिरादरी के एक समुदाय ने पारग्रहीय सभ्यता की बुदबुदाहट माना और गंभीर होने की जरूरत बताई थी। तब वैज्ञानिकों ने कहा था कि सभी देशों की सरकारों को रेडियो संदेश के रूप में तकनीकी क्षमता अर्जित कर जवाब भेजने की संयुक्त पहल करनी चाहिए। हम भले ही 2018 में मंगल पर इनसाइट लैंडर उतारने में सफल हो चुके हों और हमारी मंगल तक की पहुंच पहले के मुकाबले बेहतर हो चुकी हो, फिर भी हमारी यह कामयाबी विराट ब्रह्म्ïाांड में बच्चे का पहला कदम चलने के ज्ञान जैसा है। अरबों प्रकाश वर्ष की दूरी में विस्तृत ब्रह्म्ïाांड में बहुत लंबी अंतरिक्ष-यात्रा करने के लिए तकनीकी विकास के साथ आदमी को समय और ऊर्जा की प्रकृति को भी समझना होगा। इसलिए इंतजार अधिक तकनीकी क्षमता अर्जित करने का तो है ही, अधिक बुद्धिमान होने और अधिक आयुष्मान होने की भी प्रतीक्षा है।
एलियन को ढूंढना पृथ्वीवाासियों के लिए आत्मघाती भी
नासा के कंप्यूटर साइंटिस्ट प्रोफेसर सिल्वानो पी. कोलंबानो ने अपने शोधपत्र में तर्क दिया है कि हो सकता है, एलियन की जैविक संरचना मनुष्यों की तरह परंपरागत कार्बन संरचना पर आधारित नहीं हो। इस कारण एलियन के पृथ्वी पर आने का पता हमें नहींचल सकता। संभव है कि वे इंसानों की कल्पना से बिल्कुल अलग दिखते हों। हो सकता है कि वे आकार में सूक्ष्म हों। यदि एलियन हमसे टेक्नाालजी में काफी आगे होंगे तो हम उन्हें कैसे ढूंढ पाएंगे? जाहिर है, एलियन को लेकर आदमी को अपनी पुरानी धारणा बदलनी होगी। सवाल यह भी है कि पृथ्वी पर एलियन का आगमन कहीं किसी आक्रमणकारी की तरह न हो, जो संसाधन की तलाश में पृथ्वी पर नजर रखे हुए हों। अगर वे हमारे दुश्मन हुए तो क्या हम उनसे बच सकेेंगे? 20-21वीं सदी के अग्रणी वैज्ञानिक प्रो. स्टीफेन हाकिंग ने चेतावनी दी थी कि पृथ्वीवासियों के लिए एलियन को ढूंढऩे का प्रयास किसी बड़े संकट को आमंत्रण देने जैसा आत्मघाती हो सकता है।

संपर्क : कृष्ण किसलय, सोनमाटी-प्रेस गली,

जोड़ा मंदिर, न्यूएरिया, पो. डालमियानगर-821305,

डेहरी-आन-सोन, जिला रोहतास (बिहार)

फोन 9708778136 ई-मेल : [email protected]

  • Related Posts

    पत्रकार उपेंद्र कश्यप को मिला डाक्टरेट की मानद उपाधि

    दाउदनगर (औरंगाबाद) कार्यालय प्रतिनिधि। फोर्थ व्यूज व दैनिक जागरण के पत्रकार उपेंद्र कश्यप को ज्वलंत और सामाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने, सोन का शोक, आफत में बेजुबान, सड़क सुरक्षा और…

    मत्स्य पालन में वैज्ञानिक सुझाव समाहित करने की आवश्यकता

    पटना – कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में सोमवार को वैज्ञानिक विधि से मत्स्य पालन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित प्रशिक्षुओं को कृषि संबंधीत दी गई जानकारी

    खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित  प्रशिक्षुओं को कृषि संबंधीत दी  गई जानकारी

    परिश्रम ही सफलता की कुंजी है : डॉ. महापात्र

    परिश्रम ही सफलता की कुंजी है : डॉ. महापात्र

    पटना जीपीओ की स्थापना के 107 वर्ष पूर्ण होने पर जारी हुआ स्टाम्प

    पटना जीपीओ की स्थापना के 107 वर्ष पूर्ण होने पर जारी हुआ स्टाम्प

    सोनपुर मेला में एक महीने तक चलने वाले “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का हुआ शुभारंभ

    सोनपुर मेला में एक महीने तक चलने वाले “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का हुआ शुभारंभ

    कार्यालय और सामाजिक जीवन में तालमेल जरूरी : महालेखाकार

    व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हुई थी आभूषण कारोबारी सूरज की हत्या

    व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हुई थी आभूषण कारोबारी सूरज की हत्या