
डेहरी-आन-सोन (रोहतास), कार्यालय प्रतिनिधि। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम (अकस) द्वारा बीती संध्या मनीष कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हाल ही में संपन्न 34वीं अखिल भारतीय लघु नाटक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की समग्र समीक्षा की गई।
संस्था के सचिव नंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आई नाट्य दलों के लगभग 600 कलाकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान कलाकारों के लिए चाय-नाश्ता, भोजन, रात्रि विश्राम, चिकित्सा सुविधा तथा अतिथि सत्कार की समुचित व्यवस्था की गई थी। सभी कलाकारों के ठहराव एवं कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था कैनाल रोड स्थित इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में की गई थी।
उन्होंने बताया कि आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना देश के विभिन्न हिस्सों से आए कला संगठनों के सदस्यों ने की और अभिनव कला संगम की कार्यशैली को अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम की अपार सफलता में जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सा शिक्षण संस्थानों, शिक्षक संस्थानों, डेहरी अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी डेहरी, अन्य सामाजिक संगठनों, अनुमंडल प्रशासन, रेल प्रशासन तथा डेहरी की जागरूक जनता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इसके साथ ही जिले के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका को भी संस्था ने सराहा, जिन्होंने आयोजन की प्रत्येक गतिविधि को व्यापक रूप से प्रसारित किया। संस्था ने इतने बड़े सांस्कृतिक आयोजन के सफल संपादन को जिले के लिए गौरव की बात बताते हुए सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समीक्षा बैठक में भविष्य की कार्ययोजनाओं को और अधिक सशक्त बनाने पर भी सहमति बनी। बैठक में संरक्षक एवं सलाहकार समिति के सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, संजय सिंह, कीर्तन श्रीवास्तव, मनोज अज्ञानी, विनोद गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, आनंद कुमार सिंह, प्रशांत कुमार उर्फ सिंटू सिंह सहित संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह, निर्देशक संजय सिंह वाला, महासचिव रवि तिवारी, सचिव नंदन कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश राज समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।





