दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर औरंगाबाद पटना मुख्य पथ पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।भखरुआं मोड़ समेत अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए काफी संख्या में एनडीए नेता एवं कार्यकर्ता पर भखरुआं मोड़ पर बैंड बाजा के साथ खड़े रहे।
हालांकि, पटना से दाउदनगर होते हुए डेहरी जाने के दौरान मुख्यमंत्री का काफिला दाउदनगर के भखरुआ मोड़ पर नहीं रुका। उनका काफिला सीधे डेहरी के लिए रवाना हो गया। जदयू जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, सुनील कुमार सिंह समेत अन्य नेता एवं कार्यकर्ता बैंड-बाजा के साथ स्वागत में खड़े रहे। दाउदनगर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। डीएसएलआर दीपशिखा,ईओ ऋषिकेश अवस्थी, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, बीडीओ मो. जफर इमाम समेत अन्य पदाधिकारी भखरुआं मोड़ पर तैनात दिखे। वहीं, आगमन के एकाध घंटा पहले से ही भखरुआं मोड़ चौराहा पर बीचों-बीच बैरकेटिंग करा दिया, जिससे गया रोड से बाजार की ओर आवागमन प्रभावित रहा।दाउदनगर -नासरीगंज सोन नदी पर पुल बनने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार इस पुल से होकर गुजरे।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)