डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डिहरी विधानसभा के कई स्थानों पर रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने वोट मांगा। इसी दौरान स्टेशन रोड स्थित महिला रोग विशेषज्ञ डा. रागिनी सिंह के आवास पर चित्रगुप्त समाज कल्याण ट्रस्ट द्वारा उपेन्द्र कुशवाहा का स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने उपेन्द्र कुशवाहा से कई मुद्दे पर बातचीत की तथा काराकाट के विकास को लेकर कई मामले में ध्यान आकृष्ट कराया। अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में डालमियानगर रेल कारखाना से कबाड़ हटाने का कार्य प्राथमिकता के तौर पर किया, ताकि कबाड़ हटने के बाद रेल कारखाना चालू हो सके। किंतु दूसरा कार्यकाल उन्हें नहीं मिल सका। इस बार चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में डालमियानगर रेल कारखाना को चालू करना, जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करना, रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कई बड़ी कंपनियों से बात करना तथा एक विकसित लोकसभा क्षेत्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कहा कि चित्रगुप्त समाज की सार्वजनिक समस्याओं के लिए शीर्ष प्राथमिकता देकर अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जिस प्रकार से उन्हें प्यार व जन समर्थन मिल रहा है, यह सिलसिला चुनाव के बाद भी जारी रहेगा। काराकाट संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए वह सदैव तैयार रहेंगे। उन्होंने लोगों से एनडीए के पक्ष में गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक मतदान करने और करवाने की अपील की।
संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह ने की। बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. रागनी सिन्हा, अध्यक्ष मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय सिन्हा, सनबीम स्कूल के निदेशक राजीव रंजन, ब्रह्मेश्वर नाथ उर्फ काली बाबू,वरिष्ठ भाजपा नेता श्रवणकुमार अटल, अधिवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा कमल, प्रो.रणधीर सिन्हा, मनोरंजन प्रसाद सिन्हा,राकेश श्रीवास्तव, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसके अलावे डिहरी डालमियानगर के विभिन्न क्षेत्रों में उपेंद्र कुशवाहा ने दौरा कर लोगों से जन समर्थन की अपील की। इस दौरे में उपेंद्र कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश सचिव रिंकू सोनी, पूर्व विधायकई सत्यनारायण यादव, वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. नवीन नटराजन,शंभू राम समेत अन्य शामिल थे।
(तस्वीर, रिपोर्ट : निशांत राज, प्रबंध संपादक, सोनमाटी)
इसे भी पढ़े : 👉🏻आधुनिक सुविधाओं के साथ झुनझुनवाला डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन
इसे भी पढ़े : 👉🏻मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जागरूकता अभियान, रोहतास डीएम ने दिया टिप्स
इसे भी पढ़े : 👉🏻चुनावी हास्य यात्रा : ईवीएम का धक्का!