पटना – कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की शुरुआत हुई। यह अभियान ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर आधारित है। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने संस्थान के सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों, मुहल्लों, कार्यस्थलों आदि को स्वच्छ रखना चाहिए एवं दूसरों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए।
डॉ. दास ने इस अभियान के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। अभियान के दौरान वृक्षारोपण, स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता, सफाई कर्मियों को सम्मान, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।