दाउदनगर (औरंगाबाद)-कार्यालय प्रतिनिधि। प्रखंड ई- किसान भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हसपुरा प्रखंड के मलहारा पंचायत में पदस्थापित किसान सलाहकार विकास कुमार के असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया गया। बताया गया कि ब्रेन हेमरेज के कारण उनका निधन हो गया है। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कृषि कर्मियों ने कहा कि वे कुशल कर्मी थे। वे मूल रूप से हसपुरा प्रखंड के सोमारु बिगहा के रहने वाले थे। मौके पर कृषि समन्वयक शैलेंद्र कुमार विरल, राकेश रंजन कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमरनाथ कुमार, एकाउंटेंट श्रीकांत कुमार सिंह, किसान सलाहकार संजीत कुमार, चितरंजन कुमार, शशि भूषण कुमार आदि उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट: ओम प्रकाश)