
बिहार की राजनीतिक स्थिति व शिक्षा क्षेत्र पर हुई चर्चा

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से कल देर शाम दिल्ली स्थित आवास पर पूर्व सांसद एवं कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री सिंह ने गृह मंत्री का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
भेंट के दौरान पूर्व सांसद ने बिहार की ताजा राजनीतिक स्थिति से गृह मंत्री को अवगत कराया और एनडीए सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यक्रमों की सराहना की।
श्री सिंह ने बताया कि बिहार के शैक्षणिक मानचित्र पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए गृह मंत्री श्री शाह ने विश्वविद्यालय परिवार को साधुवाद दिया। साथ ही, उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षण के क्षेत्र में तेजी से कार्य करने की निष्ठा पर बल दिया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह,पीआरओ, जीएनएसयू)