
सासाराम (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। जदयू के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी डा. निर्मल कुशवाहा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सासाराम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जदयू छोड़ने की औपचारिक घोषणा की और कहा कि अब वे प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार के विकास की नई राजनीति के साथ जुड़ना चाहते हैं।
पार्टी की सदस्यता प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष कुशवाहा और जिला प्रभारी कमलेश सिंह ने दिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनसुराज की सदस्यता लेने के बाद डा. निर्मल कुशवाहा ने कहा कि बिहार की राजनीति को अब नई दिशा और नए विचार की आवश्यकता है। प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में जनसुराज ईमानदार राजनीति और बिहार के विकास की नई उम्मीद है। पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
वे पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों से प्रभावित होकर इसमें शामिल हुए हैं। डा. कुशवाहा ने कहा कि जनसुराज पार्टी की सोच साफ है और इसका उद्देश्य बिहार में सकारात्मक बदलाव लाना है। यदि पार्टी मुझे सासाराम से प्रत्याशी बनाती है तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी। मैं इस सीट को रिकार्ड मतों से जीतकर पार्टी-प्रणेता प्रशांत किशोर जी की झोली में समर्पित करूंगा।
उन्होंने कहा कि जदयू में रहते हुए उन्होंने संगठन और समाज के लिए काम किया, लेकिन टिकट वितरण में कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुमराह किया। उन्होंने कहा की मैं आज भी नीतीश कुमार की कार्यशैली का सम्मान करता हूँ, लेकिन कुछ लोगों की राजनीति ने मुझे अलग राह चुनने पर मजबूर किया।
उन्होंने कहा कि सासाराम विधानसभा का अपेक्षित विकास अब तक नहीं हो पाया है। ग्रामीण इलाकों में खेल मैदानों की कमी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का अभाव, किसानों की समस्याएं और बुनियादी सुविधाओं की कमी अभी भी बड़ी चुनौतियाँ हैं। यदि मुझे मौका मिला, तो सासाराम की तस्वीर पूरी तरह बदलकर रख दूंगा। जनसुराज की पहली प्राथमिकता बिहार से पलायन रोकना और राज्य में ही रोजगार सृजन करना है। जनता इस बार वोट नेता नहीं, अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दे, ऐसा आह्वान करते हुए उन्होंने प्रशांत किशोर के नेतृत्व पर भरोसा जताया।
डा. निर्मल कुशवाहा पूर्व में जदयू के औरंगाबाद लोकसभा प्रभारी समेत संगठन के कई महत्वपूर्ण पदों पर सक्रिय रहे हैं। लंबे राजनीतिक अनुभव के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सक्रियता और गहरी जनसंपर्क क्षमता के कारण वे क्षेत्र में सम्मानित और प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा, जिला प्रभारी कमलेश सिंह, मुख्य प्रवक्ता विनोद तिवारी, जिला महासचिव अतेंद्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस दौरान श्रीकांत तिवारी, प्रियंका सिंह, कंचन कुमारी, विनय सिंह, रोहित पाण्डेय, अशोक भारती समेत जदयू से आए कई कार्यकर्ताओं ने भी जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी नेताओं ने उनके शामिल होने को रोहतास जिले में जनसुराज संगठन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण बताया।






