
डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं सामाजिक संस्थानों में विशेष योगदान के लिए शहर के कैनल रोड स्थित जे.आर.एस. इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश को लीडरशिप अवार्ड–2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय प्राइवेट स्कूल सम्मेलन के दौरान चेन्नई में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फिल्म आशिकी के अभिनेता राहुल राय एवं आयोजन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समय अहमद उपस्थित रहे। सम्मेलन में देशभर के लगभग 210 निजी स्कूलों के निदेशक एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्ता और नेतृत्व पर व्यापक चर्चा की गई।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. रवि प्रकाश ने कहा कि यह पुरस्कार उनके विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और समाज के विश्वास व सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, संस्कारयुक्त और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिसके लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
डॉ. रवि प्रकाश को मिले इस सम्मान से विद्यालय परिवार और शिक्षा जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुलग्ना मजूमदर सहित शिक्षक अमरीतेश चतुर्वेदी, अरविंद कुमार मिश्रा, दिलनवाज खान, जूली श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, कामना श्रीवास्तव, आरती अग्रवाल, विकास कुमार, राहुल कुमार, सिमरन कुमारी समेत अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसे भी पढ़े : 👉🏻 जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा बनी पहचान, नूतन पांडेय को सम्मान
इसे भी पढ़े : 👉🏻 खेल, संस्कृति और संगीत का भव्य संगम: मेटामोरफोसिस 2025 का रंगारंग समापन
इसे भी पढ़े : 👉🏻 जूनियर संत पॉल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस उत्सव
इसे भी पढ़े : 👉🏻 सोन-घाटी में जीवंत हैं नेताजी की स्मृतियां






