सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय की शिक्षिका डॉ. शाहीन सुल्ताना उर्दू नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित की गई हैं। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली गुर्जर के द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान द्वारा उन्हें ये सम्मान दिया गया। सम्मानित होने के बाद डॉ. शाहीन सुल्ताना ने बताया कि उर्दू भाषा को लेकर सम्मान दिया गया है। कहा कि सम्मान पाकर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। शिक्षिका नूरनगंज मोहल्ला की रहने वाली हैं। उनके पति इम्तियाज हुसैन अंसारी उर्फ गुलरेज अंसारी समाजसेवी हैं। सम्मानित होने पर डॉ. एके अल्वी, प्रो. एसके जबीं, प्रो. फरज़ाना प्रवीन, डॉ. सुरेंद्र कुमार पासवान, डॉ. श्वेता, रंजन गुप्ता, उज्जवल कुमार, जावेद साबरी, हकीम खलीकूल जमा, इश्तियाक अहमद, असलम अंसारी, तौहीद आजम, मो. नोमान, अंकुर पासवान, विद्यासागर, रमेश कुमार, कन्हैया चौबे, डॉ. आशा तिवारी, अजय कुमार सिंह ने बधाई दी है।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टिपु सुलतान)