सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। चेनारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहें स्वर्गीय दूधनाथ पासवान की 15वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक उनके पैतृक गांव खड़िहां में मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवंगत पूर्व विधायक के पुत्र एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेता रोहित पासवान ने की। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय दूधनाथ पासवान जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कर्मठ जनप्रतिनिधि और नेकदिल इंसान बताया।
इस मौके पर रोहतास जिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया सिंह, रोहतास जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस डॉ जावेद अख्तर,संजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पासवान, विजय बहादुर सिंह, विभूति नारायण सिंह, वासगीत राम, शहरयार अंसारी, शशि पासवान,वीर बहादुर सिंह, राममोहन कुमार, रोहित कुमार पासवान, उदय कुमार(अधिवक्ता), बेनी माधव सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टिपु सुलतान)