डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को सासाराम प्रखंड के चलानिया ग्राम में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में लगभग एक सौ स्थानीय लोगों ने अपना उपचार कराया। इस दौरान उनके पैथोलॉजिकल जांच भी की गई तथा उन्हें निशुल्क दवा भी प्रदान की गई साथ ही शिविर के दौरान उपस्थित चिकित्सकों एवं इंटर्न छात्रों ने सभी मरीजों को अपने जीवन शैली में सुधार करने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच करने की सलाह दी।
स्वास्थ्य शिविर विभाग अध्यक्ष डॉ. निपेंद्र आनंद, प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार एवं डॉ. राहुल चंद्रा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में डॉ. श्वेता सुमन, डॉ. सुमन भारती, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. एनके जोशी एवं डॉ. दीप्तांशु की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)