डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। ई किसान भवन में सोमवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार के अध्यक्षता की गई। बैठक में खरीफ फसल मौसम में किसानों को उर्वरक की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गये। प्रमुख ने कहा कि सही मूल्य पर किसानों को उर्वरक मिलना चाहिए। बीडीओ अजीत कुमार ने कहा कि किसानों की कोई समस्या प्रखंड कार्यालय में नहीं पहुंचे इसका ख्याल सभी उर्वरक विक्रेता रखेंगे। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने भी सभी उर्वरक विक्रेता को निर्धारित मूल्य पर खाद बेचने और सरकार के एफसीओ नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। बीएओ अशोक कुमार ने कहा कि किसानों के लिए उर्वरक विक्रेता उनके खेतीबाड़ी केआधार हैं। बैठक में उर्वरक विक्रेताओं ने बताया कि परेशानी तब होती है जब निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक का आवंटन डीलरों से होता है। बैठक में प्रखंड उप प्रमुख प्रियंका देवी, समाजसेवी अजीत कुमार सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रविन्द्र कुमार, कृषि समन्वयक सुनिल कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह , मनोज कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार सिंह सभी किसान सलाहकार एवं उर्वरक विक्रेता अजय ओझा, नंदलाल कुमार, राजेंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।
– निशांत राज