

नूतन कुमारी के नेतृत्व में गार्गी पाठशाला में शिवगंज, बढैयाबाग, अमरा तालाब और गायघाट जैसे क्षेत्रों के लगभग 160 बच्चें नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ये सभी बच्चे गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं और उनके पास सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के साधन सीमित हैं। इस प्रयास को सफल बनाने में सहायक शिक्षक सुधा कुमारी, कंचन कुमारी, सौरभ कुमार, मनीष कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ये सभी शिक्षक निःस्वार्थ भाव से अपना समय निकालकर बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर आईपीएस विकास वैभव ने कहा, “नूतन कुमारी और उनके साथ काम करने वाले सभी शिक्षक हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं। इनके प्रयासों से न केवल बच्चों का भविष्य संवारा जा रहा है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी आ रहा है।”
गार्गी अध्याय की यह पहल शिक्षा का दीप जलाने और हर बच्चे को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नूतन कुमारी और उनके सहयोगियों का यह समर्पण और योगदान सभी के लिए प्रेरणादायक है।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टीपू सुल्तान)