डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्याल के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में आज नवागंतुक कृषि स्नातक छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्थान के सभागार में उपस्थित नवागंतुक कृषि स्नातक छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि आज देश की जीडीपी के संपूर्ण हिस्सेदारी में आधा भाग कृषि से प्राप्त हो रहा है। हमारे देश में कृषि के बल पर ही अर्थव्यवस्था निर्भर करती है क्योंकि कृषि प्रधान देश है। आप सभी लगन और मेहनत के बल पर नए-नए शोध करें एवं कृषि को और ऊंचाई प्रदान करें ताकि किसानों की स्थिति मजबूत हो। और जब किसानों की स्थिति मजबूत होगी तभी विकसित भारत का सपना पूरा हो सकेगा।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष डॉ. हरिकेश सिंह ने छात्रों को यह संदेश दिया कि आपके बुद्धि विवेक के बल पर देश के विकास पर असर होना है। इसलिए आप नए-नए अनुसंधानों की ओर प्रवृत्त हों तथा जिस उद्देश्य को लेकर कृषि जैसे विभाग को अपनाया है उस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हों।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. महेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को बताया कि कृषि को बहुत हेय दृष्टि से देखा जाता है लेकिन कृषि ही भारत की उन्नति का मूल आधार है ।आप सभी इस विश्वविद्यालय में आए हैं और इसे अपना संस्थान के रूप में चुना है उसके लिए आपको धन्यवाद देते हुए स्वागत करता हूं कि आप अपने उद्देश्यों को प्राप्त करें। इसके लिए जो भी सहयोग हमसे लेना चाहें, मै हमेशा उपलब्ध हूँ।
कार्यक्रम को प्रति कुलपति डॉ. जगदीश सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुमार आलोक प्रताप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के आरंभ में सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. हेमंत कुमार सिंह ने कृषि स्नातकों के नए विद्यार्थियों को उनके उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कल्पना कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. ए के सिंह ने किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान संस्थान के सभी शिक्षक गण व कर्मचारी गण तथा कुलाधिपति के निजी सचिव योगेश उपाध्याय एवं कृष्णा साहू उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)