डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष संवाददाता। मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने एवं अपने वोट का अधिकार तथा अहमियत के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अधीन संचालित प्रबन्धन शिक्षा संकाय के अंतर्गत बीबीए रूरल मैनेजमेंट एवं रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम के साथ संयुक्त रूप से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नाटक के माध्यम से आम जनता को नैतिक मतदान और मतदान के अधिकारों के साथ युवा मतदाताओं को सशक्त बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रबन्धन शिक्षा संकाय के डीन इंचार्ज डा. रजनीश रत्ना ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपका वोट न केवल एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने में मदद करेगा, बल्कि देश में लोकतंत्र को भी मजबूत करेगा। मौके पर नारायण मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक व अस्पताल संचालन उपेंद्र कुमार सिंह और सहयोगी संदीप कुमार ने भी छात्रों का मनोबल बढ़ाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. इंद्रनील सरकार, असिस्टेंट प्रोफेसर शौर्य प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई।
(रिपोर्ट, तस्वीर: भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)