डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई महिला कालेज डालमियानगर के प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत डा. अशोक कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो गए। शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उन्हें समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई दी। महिला कालेज डालमियानगर के नवीन प्रभारी प्राचार्य राजनीतिशास्त्र विभाग के वरीय व्याख्याता व एसोसिएट प्रोफेसर डा. माधुरी सिंह ने योगदान किया।
इस समारोह की अध्यक्षता इतिहास के विभागाध्यक्ष डा. दिग्विजय सिंह ने की। विदाई समारोह में वक्ताओं ने डा. सिंह के महिला कालेज के विकास में किये गए योगदान की चर्चा की और कहा कि इनके कार्यकाल में कालेज के विकास की गाथा इतिहास के पन्नों पर अंकित किया जाएगा। इनके कार्यकाल में नैक से ग्रेडेशन मिला। विश्वविद्यालय का पहला नैक ग्रेड पाने वाला यह पहला कालेज है। वहीं कालेज की चारदीवारी व छात्राओं को बेहतर माहौल के साथ पठन-पठान की कई सुविधाएं भी उपलब्ध हुई ।
मौके पर डा. राधा गोविंद सिंह, डा. बलिराम सिंह, डा. अजित कुमार सिंह, डा. पुष्पा महाराज , डा. गीता पांडेय, डा. मधुरिमा मिश्रा, डा. शम्भू शरण शर्मा समेत सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित प्रशिक्षुओं को कृषि संबंधीत दी गई जानकारी
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय, की रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी पटना- कार्यालय प्रतिनिधि। भारत सरकार…