डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। लोकसभा चुनाव 2024 के विधि-व्यवस्था को लेकर अंतर जिला प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करने तथा पूर्व की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को इंद्रपुरी सिंचाई विभाग के अतिथिगृह में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से विधि व्यवस्था के संबंध में चुनाव पूर्व तैयारीयों की समीक्षा की गई तथा अंतर जिला प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों के बीच में समन्वय स्थापित करने, कर्मियों-पदाधिकारीयो की प्रतिनियुक्ति तथा सूचनाओं के आपसी आदान-प्रदान तथा सहयोग प्रदान करने सहित आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस संबंध में डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक रोहतास औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती पुलिस-प्रशासन पदाधिकारियों के बीच बाधा रहित समन्वय स्थापित किया जाएगा। जिले के सीमाओं पर चेक पोस्ट को क्रियाशील किया जाएगा ताकि वाहनों की सघन जांच किया जाए ताकि असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों की आवाजाही पर रोक लगे। बैठक में डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभेंदु मिश्रा औरंगाबाद एसडीएम, औरंगाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावे डेहरी बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सहित कई अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए।
(रिपोर्ट :निशांत राज)