भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किए बड़ा बदलाव, होगा आधार से लिंक

नई दिल्ली/पटना -कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। भारतीय रेलवे अपने सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार कई बदलाव कर रही है। इसी कड़ी में रेलवे ने तत्काल बुकिंग के नियमों में संशोधन किया है। इसके पीछे का उद्देश्य पारदर्शिता लाना है, ताकि आम यात्री सुविधा का सही इस्तेमाल कर सकें। नए नियम के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। इसका मतलब है कि जिन यात्रियों का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, वे तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

इस संबंध में रेल मंत्रालय ने मंगलवार को सभी रेलवे जोन को एक निर्देश जारी किया है। रेल मंत्रालय ने सभी यात्रियों के अनुरोध किया है कि वे इन नियमों को ध्यान में रखकर अपनी प्लानिंग करें और आईआरसीटीसी प्रोफाइल को आधार से लिंक कर लें। इन बदलावों का मकसद तत्काल टिकट केवल वास्तविक यात्री को मिलने के लिए किया गया है और बुकिंग में कोई धांधली न हो सके।

बता दें कि यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। यानी 1 जुलाई के बाद जिन आईआरसीटीसी प्रोफाइल में आधार लिंक नहीं होगा, उनसे तत्काल टिकट नहीं बुक किया जा सकेगा। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी सत्यापन भी जरूरी हो जाएगा। यानी, टिकट बुक करने से पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर आपको अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी।

रेलवे काउंटर और अधिकृत एजेंट के माध्यम से भी तत्काल टिकट बुक करने के लिए भी आधार-आधारित ओटीपी को अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम भी 15 जुलाई 2025 से लागू हो रहा है। ऐसे में काउंटर टिकट या एजेंट्स से टिकट बुक करने के लिए भी ओटीपी वेरिफिकेशन कराना पड़ेगा। इस अतिरिक्त सिक्योरिटी लेयर ये सुनिश्चित होगा कि टिकट सिर्फ रियल पैसेंजर को ही मिले और कोई तीसरा व्यक्ति सुविधाओं का गलत इस्तेमाल न कर सके। रेलवे का कहना है कि इससे बुकिंग प्रोसेस और पारदर्शी होगी और टिकटों की कालाबाजारी में कम आएगी।

इसके अलावा, रेलवे ने इंडिविजुअल को तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अधिक समय मुहैया कराने के लिए एजेंट्स पर सख्ती दिखाई है। नए नियम के अनुसार, एजेंट्स तत्काल टिकट बुकिंग विंडो खुलने से पहले 30 मिनट तक ही टिकट बुक कर सकते हैं। जैसे: स्लीपर के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 11 बजे खुलती है, तो एजेंट्स 10:30 तक ही टिकट बुक कर सकते हैं।

Share
  • Related Posts

    तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

    पटना-कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा बुधवार को “धान की सीधी बुआई प्रणाली में खरपतवार प्रबंधन” विषय पर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का…

    Share

    सर्वाधिक महत्वपूर्ण है सावन का सोमवार

    सनातन संस्कृति में वर्ष ‘ मास ‘ पक्ष और दिन का विशेष महत्व है। सावन मास में चन्द्र वासर (सोमवार ) को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे तो सावन…

    Share

    One thought on “भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में किए बड़ा बदलाव, होगा आधार से लिंक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

    तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

    सर्वाधिक महत्वपूर्ण है सावन का सोमवार

    सर्वाधिक महत्वपूर्ण है सावन का सोमवार

    सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर बनायीं 108 शिवलिंग महादेव की तस्वीर, मांगी शांति का पैगाम

    सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर बनायीं 108 शिवलिंग महादेव की तस्वीर, मांगी शांति का पैगाम

    छोटा परिवार–सुखी संसार का संदेश लेकर उतरे नारायण मेडिकल कालेज के चिकित्सक

    छोटा परिवार–सुखी संसार का संदेश लेकर उतरे नारायण मेडिकल कालेज के चिकित्सक

    सरस सावन मास

    सरस सावन मास

    आगामी कार्यक्रम को लेकर अकस कि बैठक

    आगामी कार्यक्रम को लेकर अकस कि बैठक