

सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति के स्थल अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन सर्किट हाउस में सभापति मो. नेहालुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में जिलाधिकारी नवीन कुमार, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित समिति के आठ माननीय सदस्य और सभी विभागों एवं शाखाओं के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
पर्यटन को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने समिति के सभापति एवं अन्य सदस्यों को जिले में चल रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि यह जिला पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। यहां रोहतासगढ़ किला, गुप्ता धाम, मंझार कुंड सहित अन्य पर्यटन स्थलों के सम्पूर्ण विकास को लेकर प्रस्ताव बनाकर पटना भेजा गया है। इस बाबत पर्यटन विभाग की एक टीम ने भी सभी पर्यटन स्थलों का दौरा कर जायजा लिया है। उम्मीद है जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक खबर मिलेगी और रोहतास के पर्यटन स्थलों का कायाकल्प देखने को मिलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि रोहतास जिले में ज्यादातर पर्यटन स्थल जंगल के अंदर हैं और वहां की जमीन वन प्रमंडल के अंतर्गत आता है। उन्होंने समिति को बताया कि लगभग 100 एकड़ की जमीन जंगल के अंदर या फिर जंगल के किनारे बिहार सरकार की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि वे रोहतासगढ़ किला, गुप्ता धाम आदि पर्यटन स्थलों के पास की वन प्रमंडल की जमीन से बिहार सरकार की वन के अंदर या वन के किनारे वाली जमीन से साझा करने की बात चल रही है। इस पर जल्द ही सहमति बनने की उम्मीद है।
उन्होंने समिति को अवगत करवाया कि शहर के अंदर सलीम शाह मकबरे एवं तालाब का जीर्णोधार किया गया है और वहां से अतिक्रमण हटाया गया है। यह लगभग 29 एकड़ में बना हुआ है। इसके चारों तरफ बाउंड्री की जा रही है। अगले 4 महीने में इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित अध्ययन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टिपु सुलतान)