

सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। आइपीएस विकास वैभव की ओर से संचालित लेट्स इंस्पायर बिहार की चौथी वर्षगांठ पर 22 मार्च को बापू सभागार पटना में विकसित बिहार संकल्प महासभा कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोहतास जिले से काफी संख्या में महिलाएं भाग लेंगी। जिसके लिए गार्गी पाठशाला की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। गार्गी रोहतास की मुख्य समन्वयक संचालिका नूतन कुमारी द्वारा अमरा तालाब में महिलाओं के बीच जन संपर्क अभियान चलाया। साथ ही तीनों अनुमंडल की जिम्मेवारी अलग-अलग व्यक्तियों को सौंपी गई है।
बिक्रमगंज से डीपीएस स्कूल के निदेशक अखिलेश सिंह को और सासाराम एवं डिहरी अनुमंडल की जिम्मेदारी अलग-अलग प्रखंड समन्वयक को सौंपी गई। मुख्य रूप से संजय बिंद, श्याम नारायण ऊरांव जोखन बिद, नागेंद्र यादव, बिनोद गौतम, सुरेंद्र तिवारी, संतोष पाडेय, नूतन कुमारी, देवानंद, रंजीत बिन्द, अमरेन्द्र मिश्रा, सुनील पासवान, अश्विनी सिंह, यश उपाध्याय व डेहरी के सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह समेत अन्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।
बताते चलें कि लेट्स इंस्पायर अभियान वर्ष 2021 के 22 मार्च को बिहार के ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के आवाह्यन पर प्रारंभ हुआ था। इसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता ना हो। हर बिहारवासी को शिक्षित एवं स्किल्ड बना कर समाज के हर वर्ग को जोड़ना है जिसमें युवा स्वरोजगार, स्टार्ट-अप, उद्यम एवं व्यवसाय की ओर बढ़ते है, उन्हें हरसंभव सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जा सके।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टीपू सुल्तान)