दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। स्मार्ट मीटर एवं अन्य बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर जागरण मंच के तत्वावधान में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में किया गया, जिसमें बिजली संबंधित समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जागरण मंच के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सही तरीके से संबंधित पदाधिकारी द्वारा नहीं किया जाता। एक बार फिर से संबंधित पदाधिकारी से मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से पहल करने की आवश्यकता है, ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान हो सके। सही तरीके से बिजली आपूर्ति हो सके। बताया गया कि बिजली विभाग और बिहार सरकार को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन तैयार करने के लिए नौ सदस्यीय टीम बनाई गई है। इस टीम में डॉ. संजय कुमार सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य शकील अख्तर, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू कुमार, नगर महामंत्री श्याम पाठक, राजद झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, युवराज पांडेय, सत्येंद्र कुमार, एवं ओमप्रकाश गुप्ता को शामिल किया गया है। इसके बाद एक बार फिर से सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्रीय सांसद और विधायक को भी बुलाया जाएगा और उन्हें मांगों से अवगत कराया जाएगा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, लोजपा नेता सत्येंद्र पासवान, कांग्रेस नेता विश्वनाथ मिश्र ,कमाल खान, विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया राजगीर सिंह, समाजसेवी श्रीनिवास, महेंद्र कुमार पिंटू, सुनील प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, सरोज कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, सुशांत कुमार, कंचन कुमार, रंजीत कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)