

डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे नारायण युवोत्सव-2025 के अंतर्गत आयोजित टग ऑफ वार प्रतियोगिता का सफल आयोजन समन्वयक डॉ. मयंक कुमार राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से 8 टीमों और महिला वर्ग से 4 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुरुष वर्ग में विजेता एग्रीकल्चर संकाय की टीम रही जबकि उपविजेता एनएमसीएच की टीम रही। इसी प्रकार महिला वर्ग की विजेता एनएमसीएच की टीम रही जबकि उपविजेता पैरामेडिकल विभाग की टीम रही। इस आयोजन में निर्णायक की भूमिका में डॉ. राधेश्याम ढोले और समाजसेवी डॉ. सुशील कुमार सोनी (पूर्व अध्यक्ष, रोटरी सासाराम एवं चेयरमैन, अकादमिक सॉल्यूशन प्वाइंट) मौजूद रहे।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में वॉलेंटियर प्रिंस सिंह, जयराम सिंह, अभिषेक सिंह और आदित्य सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान मेहनत और समर्पण दिखाया, जिससे आयोजन को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न किया जा सका। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक डॉ. मयंक कुमार राय ने नारायण युवोत्सव टीम, विभिन्न संकायों के सहयोगियों, सभी प्रतिभागियों और वॉलेंटियर्स का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)