दाउदनगर (औरंगाबाद ) कार्यालय प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों के नौ शिक्षकों का द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स टीबीटी के द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन किया गया है। इनमें दाउदनगर निवासी एवं राजकीय मध्य विद्यालय बंदेया गोह में पदस्थापित शिक्षक सुनील कुमार प्रजापति भी शामिल हैं। इनके अलावा गोह के मध्य विद्यालय अमारी के रंजीत कुमार सिंह, कन्या प्राथमिक विद्यालय की खुशबु सिंह, देव के मध्य विद्यालय बालूगंज के शशि भूषण कुमार सिंह, गोह के जीडीएचएस देवकुंड के रंजन कुमार, प्राथमिक विद्यालय बक्सर के कृष्णवल्लभ सहाय, प्राथमिक विद्यालय खैरामोहन के बिनोद प्रसाद प्राथमिक विद्यालय डिहुरी के दिलीप कुमार पटेल एवं ओबरा के मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी की शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी शामिल हैं।
श्री प्रजापति ने बताया कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ओर से स्वप्रेरित होकर नि:शुल्क आनलाइन शिक्षण व प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर अवार्ड के लिए चयन किया गया है। टीबीटी अवार्ड सरकारी विद्यालयों के उन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है, जो सालभर अपने विद्यालय में नये-नये गतिविधियों व नवाचार के माध्यम से सृजनात्मक तरीके से आनंदमयी माहौल में बच्चों का भविष्य निर्माण का कार्य कर रहे हैं। सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की ओर से बनाया गया संचालित सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म “द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स” की ओर से 38 जिलों से चयनित 200 से ज्यादा शिक्षकों को आगामी 15 सितंबर (रविवार) को लॉ कॉलेज पटना के सभागार में आयोजित कार्यक्रम “राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह” में सम्मानित किया जाएगा।
(रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार)