डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वाणिज्य की भूमिका पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित वाणिज्य संकाय में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया, पटना चैप्टर की चेयरपर्सन चार्टर्ड अकाउंटेंट पल्लवी झा और प्रशांत कुमार, डायरेक्टर कॉमर्स का मार्गदर्शन छात्रों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सीए पल्लवी ने छात्रों के साथ ही छात्राओं को भी इस क्षेत्र में बढ़ चढ़ के भाग लेने हेतु आह्वान किया।
पल्लवी ने अपने संबोधन में बताया कि बहुत हर्ष का विषय है की ग्रामीण क्षेत्रों से होने के बावजूद वाणिज्य संकाय के छात्र और छात्राएं कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे है। मंच संचालन संकाय की छात्रा आरती और गौरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संकाय के सह प्राध्यापक डॉ. विशाल कुमार ने किया । इस दौरान सहााक प्राध्यापक डॉ. मयंक कुमार राय और डॉ. नवेंदु निधान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।
(रिपोर्ट, तस्वीर : भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)