
सासाराम (रोहतास) – कार्यालय प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत शुक्रवार को जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा आमजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय, रोहतास परिसर से सड़क सुरक्षा ध्वनि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ध्वनि रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानियों के प्रति जागरूक करेगा।
जिला पदाधिकारी महोदया ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है। इस अवधि में जिलेभर में विभिन्न तिथियों पर जागरूकता कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार अभियान एवं जनसंवाद आयोजित किए जाएंगे। ध्वनि रथ के माध्यम से विशेष रूप से हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, नशे में वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हैं, ऐसे में सभी नागरिकों का जागरूक और जिम्मेदार होना अत्यंत आवश्यक है। जिला पदाधिकारी ने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का पालन केवल पुलिस के भय से नहीं, बल्कि स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किया जाना चाहिए।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा माह के दौरान चलाए जा रहे अभियानों में सक्रिय सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित, जिम्मेदार एवं अनुशासित यातायात संस्कृति को अपनाएं।
- रिपोर्ट, तस्वीर: टिपु सुल्तान






