

सासाराम (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि । समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में परिवहन विभाग की ओर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का शुक्रवार को समापन किया गया। इस अवसर पर डीएम उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, सीएस डाक्टर मणिराज रंजन व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद जफर हसन समेत अन्य अधिकारी सड़क सुरक्षा माह में को ले आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाल स्कूल के बच्चे व एनसीसी कैडेट उपस्थित थे। समापन समारोह में डीटीओ ने डीएम व एसपी को पौधा देकर स्वागत किया गया।

एक माह तक चले सड़क सुरक्षा माह के दौरान कई गए विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। बताया कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की थीम पर एक माह तक चले कार्यक्रम में वाहन चालकों को जागरूक किया गया। वाहन चलाते समय मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने, वाहन को निर्धारित गति के साथ अपने लेन में चलने, यातायात नियमों को अनुपालन करने, वाहन चलाने के समय सीट बेल्ट अवश्य लगाने व दो पहिया ड्राइविंग के दौरान हेलमेट पहनने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। डीटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता में शामिल होने संत जोसफ स्कूल समेत अन्य स्कूल के छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेटों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
(रिपोर्ट, तस्वीर : टीपू सुलन)