डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। काराकाट लोकसभा क्षेत्र जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा के क्रम में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार की शाम शहर में रोड शो किया।
रोड़ शो डेहरी बाजार होते थाना चौक, सिनेमा रोड, पाली रोड होते स्टेशन रोड पहुंचा। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह फूल माला दे स्वागत किया। स्टेशन रोड पर जदयू नेता सत्येंद्र सिंह के आवास के पास नुक्कड़ सभा की गई।
उपेंद्र कुशवाहा ने रोड़ शो कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। मौके पर उन्होंने कहा कि 2014 व 2019 में आप लोगों ने आशीर्वाद दिया। इस क्षेत्र से सांसद व मंत्री बनने के बाद क्षेत्र के लगभग आठ हजार बच्चों का देश के विभिन्न राज्यों के विद्यालयों में नामांकन, अपने संसदीय क्षेत्र के नबीनगर में केंद्रीय विद्यालय खोला और सासाराम में केंद्रीय विद्यालय एक स्कूल में चलता था। वह बंद होने के कगार पर था, हमने उसका शिलान्यास व उद्घाटन कर विद्यालय के नए भवन का निर्माण करवाया। हमने डालमियानगर में रेल कारखाने के कार्य को गति दिलवायी। पुराने कारखाने का पुनर्मूल्यांकन कराया, स्क्रैप हटवाया गया, डीपीआर बनी। 2019 से 2024 के बीच कोई काम नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद मिलने पर डालमियानगर में रेल कारखाना निर्माण होगा और रुके हुए काम को गति मिलेगा। आमलोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकास योजना को धरातल पर उतारने का कार्य करूंगा। काराकाट लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने की बात कहते हुए गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह पर वोट देकर जीत दिलाने का अह्वान किया।
कैनाल रोड पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जनसंपर्क में चल रहे समर्थकों ने वोटरों को नारा लगा जागरूक किया। इस रोड़ शो में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : निशांत राज)