डेहरी-आन-सोन (रोहतास)- कार्यालय प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को एसडीएम नीलेश कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें डेहरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 212 में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रशासनिक स्तर से कार्य किए जा रहे है। किंतु जिनका नाम नहीं जोड़ा जा सका है। इसके अलावा चुनाव के समय मतदाताओं को जो मूलभूत सुविधा विधान सभा के सभी 303 मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराना है, जिसमें प्रशासनिक स्तर से कार्य प्रारंभ हैं। जहां व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता आप सभी जन प्रतिनिधियों को महसूस हो, तो इसका सुझाव अवश्य दें। ‘पेयजल, दिव्यांगजनों को रैंप, विद्युत व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर कर्मी लगे है, जिनसे आवश्यक सुझाव लेकर प्रशासन को सूचित करें।