डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के वेरकप पंचायत भवन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरकुड़िया समेत कई स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अम्बेडकर सामुदायिक भवन में संचालित पंचायत भवन में विकास मित्र, किसान सलाहकार सहित कई कर्मी अपने रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित रहे। वहीं पंचायत भवन के सामने बने नाला का ढक्कन नहीं रहने के कारण उसमें गिरकर चोटिल होने की संभावना को देखते हुए तत्काल उस पर ढक्कन निर्माण का भी निर्देश एसडीएम ने दिया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरकुड़िया का निरीक्षण के दौरान बच्चों ने पेयजल संबंधित शिकायत की।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को बताई समस्या
वहीं दूसरी ओर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नेताओं ने अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए जाम की समस्याओं से निजात दिलाने की बातें की और राशन दुकानदारों की मनमानी बताई। ललित कुमार सिन्हा, ठाकुर अरविंद कुमार सिंह, पारस दुबे सहित अन्य लोगों मौजूद थे ।
(रिपोर्ट, तस्वीरः निशांत राज)