डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। किसी भी समाज के विकसित होने में समाज के सभी वर्गों का न सिर्फ आर्थिक विकास जरूरी है बल्कि मानसिक, शैक्षणिक, नैतिक एवं धार्मिक विकास का भी उतना ही योगदान होता है। लेट्स इंस्पायर बिहार इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसे आगे बढ़ाते हुए आगामी 21 जनवरी को आरा के महाराजा कालेज में बृहद जन संवाद कार्यक्रम है। जिसमें चर्चित आइपीएस अधिकारी विकास वैभव की उपस्थिति होगी और वह बिहार वासियों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी एलआईबी के राष्ट्रीय संयोजक आलोक कुमार रंजन ने दी।
वह मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षा के विकास से ही उद्यमिता एवं रोजगार का विकास होगा। इससे न सिर्फ आर्थिक उन्नति होगी बल्कि समाज सकारात्मक दिशा में गतिशील होता है। आज के युवा वर्ग को सही दिशा एवं दशा मिलने जरूरी है।
श्री रंजन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के विचारों में भी युवा को सकारात्मक ढंग से प्रेरित करने की बात कही गई है। इसलिए उन्होंने कहा है की अपनी शक्ति को पहचानो जो असीम है। इससे राष्ट्र एवं समाज के सकारात्मक सृजन में सहयोग मिलता है। उन्होंने अज्ञानता अंधकार से बाहर निकाल कर ज्ञान अर्जन की प्रेरणा दी थी। अंधकार से उनका तात्पर्य अंधविश्वास, विकृत रूढ़िवाद, अकर्मण्यता एवं अशिक्षा से था। उनका मानना था कि पहले देशवासी को आज की समस्या से सचेत होना पड़ेगा एवं फिर उसका निराकरण ढूंढना होगा। बताए कि इसी प्रेरणा से प्रभावित होकर हम लोगों ने बिहार में लेट्स इंस्पायर बिहार की मुहिम चलाई है।
बताया कि हम लोगों के प्रेरणास्रोत विकास वैभव के मार्गदर्शन में बिहार से बिहार के प्रवासी लोगों को जोड़ना, बिहार के युवा को प्रेरित करना, बिहार में उद्योग एवं उद्यमिता के विकास के लिए हर संभव प्रयास करना, शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा दान जिसके तहत शिक्षक व्यक्तिगत तौर पर विभिन्न माध्यमों से खासकर यूट्यूब इत्यादि द्वारा विद्यार्थियों को नो कॉस्ट और लो कॉस्ट एजुकेशन देने का मुहिम चला रहे हैं। अभी तक इस प्रयासों से जिसका खास उद्देश्य सामाजिक समरसता एवं क्षमता को लाना है लाखों लोगों को अभियान से जोड़ चुके हैं।
(रिपोर्ट : निशांत राज)
इसे भी पढ़े : 👉🏻स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जीएनएसयू में प्रतियोगिता का आयोजन
इसे भी पढ़े : 👉🏻चमनलाल पीजी कालेज की सात छात्राएं यूनिवर्सिटी मेरिट में, दो बनी टॉपर
इसे भी पढ़े : 👉🏻भारत की पहली पन-चक्की
इसे भी पढ़े : 👉🏻सोन-घाटी में जीवंत हैं नेताजी की स्मृतियां