विभिन्न संस्थाओं में मनाया गया शिक्षक दिवस, हुए नृत्य-संगीत कार्यक्रमों का आयोजन

teachers day-2024

मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में चल रहे दीपक क्लासेज में निदेशक ओमप्रकाश कुमार, दीपक कुमार, शौरभ कुमार, बाल्मीकि कुमार, मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत किया। निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि शिक्षक अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश देते हैं।

गया रोड स्थित डिवाइन स्ट्रीम मिशन स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने कहा कि अपने गुरु जनों का आदर करें। भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि गुरु का मतलब अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना है। बच्चों के निर्माण में गुरु का योगदान रहता है। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक गौरव कुमार एवं प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हिमांशु शास्त्री ने किया।

मौलाबाग स्थित कुशल युवा (वीसीएसआरएम) द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजीव रंजन,बीडीओ जफर इमाम,रामानंदन सिंह ने किया। शिक्षक और विद्यार्थी के संबंध पर चर्चा की गई। आदर्श शिक्षक के बारे में वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किए गए। कुशल युवा केंद्र के डीएसओ राकेश रंजन ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन अनिवार्य है। स्वागत निदेशक रौशन सिन्हा एवं आलोक कुमार टंडन ने किया। मौके पर शिक्षक सतीश पाठक, धीरज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

पटना रोड स्थित भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं (बीएड व डीएलएड) ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। सर्वप्रथम तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के प्राचार्य एवं सहायक प्रोफेसर द्वारा दीप प्रज्वलित व माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अमित कुमार, सहायक प्रोफेसर पंकज कुमार, अनूप कुमार कनौजिया, रामचंद्र यादव, अखिलेश सिंघल, विनोद कुमार, मो. सोहेल अहमद, सत्या कुमारी आदि ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके जीवन से छात्रों को सीख लेने को प्रेरित किया।

Share
  • Related Posts

    125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर संवाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐतिहासिक फैसला, लाखों उपभोक्ताओं को राहत

    पटना/ डेहरी -आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना लागू…

    Share

    जीएनएसयू के वाणिज्य संकाय में “दीक्षारंभ” कार्यक्रम सम्पन्न

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में मंगलवार को नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु “दीक्षारंभ” कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए…

    Share

    One thought on “विभिन्न संस्थाओं में मनाया गया शिक्षक दिवस, हुए नृत्य-संगीत कार्यक्रमों का आयोजन

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर संवाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐतिहासिक फैसला, लाखों उपभोक्ताओं को राहत

    125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर संवाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐतिहासिक फैसला, लाखों उपभोक्ताओं को राहत

    जीएनएसयू के वाणिज्य संकाय में “दीक्षारंभ” कार्यक्रम सम्पन्न

    जीएनएसयू के वाणिज्य संकाय में “दीक्षारंभ” कार्यक्रम सम्पन्न

    बीड़ी श्रमिकों के बच्चों को सशक्त बनाने हेतु कल्याण आयुक्त कार्यालय का छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान

    बीड़ी श्रमिकों के बच्चों को सशक्त बनाने हेतु कल्याण आयुक्त कार्यालय का छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान

    नारायण केयर में राखी उत्सव का आयोजन, बच्चों की बनाई राखियों की प्रदर्शनी और सम्मान

    नारायण केयर में राखी उत्सव का आयोजन, बच्चों की बनाई राखियों की प्रदर्शनी और सम्मान