पटना-कार्यालय प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में संचालित आईएआरआई पटना हब के छात्रों के लिए संगीत, नृत्य आदि से संबंधित सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 20 छात्रों की सहभागिता रही। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और अच्छे भविष्य के लिए उनकी रचनात्मकता, सांस्कृतिक कौशल और समग्र विकास को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर डॉ. सुप्रिया दास, एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, बांग्ला विभाग, रामठाकुर कॉलेज, अगरतला, त्रिपुरा ने छात्रों को संगीत और नृत्य के गुर बताए एवं उनका मार्गदर्शन किया। रिहर्सल सत्र के दौरान उन्होंने संगीत, वॉयस मॉड्यूलेशन और मूव्स, डांस एक्सप्रेशंस आदि से संबंधित सैद्धांतिक जानकारी प्रदान की। छात्रों ने सक्रियता से इस कार्यशाला में भाग लिया और संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कुछ नृत्य और गीत तैयार किए। कार्यक्रम का समन्वय आईएआरआई पटना हब, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा किया गया था।
आलू की वैज्ञानिक खेती से होता है अधिक उपज : डा. संदीप मौर्य
डेहरी-आन-सोन (रोहतास) विशेष संवाददाता। आलू की खेती में उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। आलू का प्रयोग मुख्य रूप से सब्जियों, चिप्स, पापड़, चाट, पकौड़ी, समोसा, डोसा, चोखा आदि…