डिजिटल लोकतंत्र की आवाज़- डब्ल्यूजेएआई का सात साल का निर्णायक सफ़र

भारत में पत्रकारिता का स्वरूप तेज़ी से बदला है। काग़ज़ से स्क्रीन तक की इस यात्रा में वेब पत्रकारिता ने न केवल सूचना की गति को बदला, बल्कि लोकतंत्र के संवाद को भी नए आयाम दिए। ऐसे परिवर्तनशील दौर में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) का बीते सात वर्षों का सफ़र डिजिटल पत्रकारिता के संघर्ष, स्थापना और स्वीकृति की कहानी कहता है।

वेब पत्रकारिता लंबे समय तक हाशिये पर रखी गई—न संस्थागत मान्यता, न सुरक्षा और न ही एकजुट आवाज़। इसी शून्य को भरने के उद्देश्य से सात वर्ष पूर्व वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की नींव रखी गई। यह केवल एक संगठन की शुरुआत नहीं थी, बल्कि वेब पत्रकारों के आत्मसम्मान और अधिकारों की लड़ाई का प्रारंभ था।

शुरुआती वर्षों में संगठन को कई स्तरों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन वेब पत्रकारों को संगठित करने, उनकी समस्याओं को मंच देने और प्रशासन से संवाद स्थापित करने के प्रयास निरंतर जारी रहे। धीरे-धीरे संगठन एक ऐसे मंच के रूप में उभरा, जिसने डिजिटल पत्रकारों को पहचान और आत्मविश्वास दिया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल इस यात्रा को केवल उपलब्धियों का नहीं, बल्कि मूल्यों का सफ़र मानते हैं। उनका कहना है कि “वेब पत्रकारिता आज सूचना का सबसे प्रभावशाली माध्यम है। हमारा उद्देश्य कभी भी सिर्फ़ संगठन बनाना नहीं रहा, बल्कि वेब पत्रकारों को सम्मान, सुरक्षा और जवाबदेही के साथ आगे बढ़ने का रास्ता देना रहा है। डिजिटल मीडिया लोकतंत्र की रीढ़ है और उसकी मजबूती हम सभी की ज़िम्मेदारी है।”

वर्ष 2023 में पटना स्थित होटल पानाश में आयोजित आयोजन संगठन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। इस कार्यक्रम में कई मंत्री, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया जगत से जुड़ी हस्तियाँ एक मंच पर उपस्थित रहीं।यह आयोजन महज़ एक समारोह नहीं था, बल्कि वेब पत्रकारिता को लेकर गंभीर विमर्श का केंद्र बना—जहाँ अधिकार, सुरक्षा और मीडिया की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।

इसके बाद वर्ष 2025 में नई दिल्ली के होटल ब्लू रेडीशन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम संगठन के लिए एक बड़ी उपलब्धि रहा। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर की बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति ने इस आयोजन को राष्ट्रीय पहचान दिलाई।इस मंच से यह स्पष्ट संदेश गया कि वेब मीडिया अब केवल वैकल्पिक माध्यम नहीं, बल्कि मुख्यधारा का प्रभावी स्तंभ बन चुका है।

सात वर्षों की इस यात्रा का सबसे सशक्त और ऐतिहासिक पड़ाव 2025 के अंत में भागलपुर में आयोजित समारोह रहा। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, ब्रजेश सिंह, प्रो० संजय द्विवेदी समेत देश के कई बड़े और प्रतिष्ठित पत्रकारों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।

यह आयोजन वेब पत्रकारिता के सामाजिक और राजनीतिक महत्व को रेखांकित करता है, जहाँ डिजिटल मीडिया को लोकतांत्रिक विमर्श का अहम हिस्सा स्वीकार किया गया।

इन सात वर्षों में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने केवल आयोजन ही नहीं किए, बल्कि पत्रकार प्रशिक्षण, डिजिटल एथिक्स, मीडिया कानून और पत्रकार सुरक्षा जैसे विषयों पर निरंतर कार्य किया। कई मामलों में संगठन ने वेब पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाई और प्रशासन से संवाद कायम किया।आज जब सूचना युद्ध, फेक न्यूज़ और डिजिटल दबाव जैसी चुनौतियाँ सामने हैं, ऐसे समय में डब्ल्यूजेएआई की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। संगठन का भविष्य इसी बात पर निर्भर करेगा कि वह किस तरह वेब पत्रकारिता को जिम्मेदार, निष्पक्ष और जनहितकारी बनाए रखता है।

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का सात साल का यह सफ़र इस बात का प्रमाण है कि संगठित प्रयास, स्पष्ट दृष्टि और पत्रकारिता के मूल्यों के साथ डिजिटल मीडिया भी लोकतंत्र का मजबूत प्रहरी बन सकता है।

यह केवल एक संगठन की कहानी नहीं, बल्कि भारत में वेब पत्रकारिता के सम्मान और स्वीकार्यता की सामूहिक यात्रा है।

Share
  • Related Posts

    आईआईएमसी की 60 साल की शैक्षणिक विरासत में नया अध्याय, पहली बार पीएच.डी. पाठ्यक्रम की शुरुआत

    नई दिल्ली। मीडिया, संचार और पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्चस्तरीय शोध को प्रोत्साहित करने की दिशा में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), डीम्ड विश्वविद्यालय ने एक अहम पहल की है। संस्थान…

    Share

    ऊषा श्याम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

    डेहरी-आन-सोन (रोहतास) -कार्यालय प्रतिनिधि। भीषण शीतलहर को देखते हुए ऊषा श्याम फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को मानवीय पहल के तहत जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया…

    Share

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    You Missed

    आईआईएमसी की 60 साल की शैक्षणिक विरासत में नया अध्याय, पहली बार पीएच.डी. पाठ्यक्रम की शुरुआत

    आईआईएमसी की 60 साल की शैक्षणिक विरासत में नया अध्याय, पहली बार पीएच.डी. पाठ्यक्रम की शुरुआत

    ऊषा श्याम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

    ऊषा श्याम फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

    नंदा गौरा छात्रवृत्ति : स्कॉलरशिप लेते ही पढ़ाई छोड़ने का ट्रेंड!

    नंदा गौरा छात्रवृत्ति : स्कॉलरशिप लेते ही पढ़ाई छोड़ने का ट्रेंड!

    अकस की समीक्षा बैठक संपन्न, अखिल भारतीय लघु नाट्य प्रतियोगिता की सफलता पर जताया आभार

    अकस की समीक्षा बैठक संपन्न, अखिल भारतीय लघु नाट्य प्रतियोगिता की सफलता पर जताया आभार

    पूस माह का पिट्ठा: बिहार की लोक-पाक परंपरा की जीवित विरासत

    पूस माह का पिट्ठा: बिहार की लोक-पाक परंपरा की जीवित विरासत

    डिजिटल लोकतंत्र की आवाज़- डब्ल्यूजेएआई का सात साल का निर्णायक सफ़र

    डिजिटल लोकतंत्र की आवाज़- डब्ल्यूजेएआई का सात साल का निर्णायक सफ़र