डेहरी-आन-सोन (रोहतास) कार्यालय प्रतिनिधि। शहर के पाली रोड स्थित महाराणा गली में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित तृप्ति पैथ लैब (पैथोलॉजी) का उद्घाटन डिहरी बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी एवं प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डा. नवीन नटराज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यहां हर तरह के जांच जैसे शुगर टेस्ट, थायराइड टेस्ट, गुर्दा परीक्षण, लीवर परीक्षण, कोलेस्ट्रॉल परीक्षण साथ ही कई तरह के ब्लड और यूरिन टेस्ट किए जाएंगे।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी एवं दंत चिकित्सक डा. नवीन कुमार ने कहा कि आज के चिकित्सा क्षेत्र में पैथोलॉजी की महत्व अधिक है। क्योंकि विभिन्न तरह से जांच किए के बाद ही किसी बीमारी की जानकारी चिकित्सकों को हो पाती है लेकिन कई तरह की जांच के रिपोर्ट गलत आने से मरीज को काफी क्षति उठानी पड़ती है। इसलिए एडवांस टेक्नोलॉजी के आधार पर कराई गई जांच सबसे विश्वसनीय होती है। विशेष चिकित्सकों द्वारा भी विश्वसनीय बताई गई है।
तृप्ति पैथ लैब के 10 वर्षों से थायरोकेयर एवं मेट्रोपोल जैसे प्रतिष्ठित पैथोलॉजी से अनुभव प्राप्त क्वालिटी मैनेजर राहुल कुमार पांडेय ने बताया कि पैथोलॉजी सेंटर से कई प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है। जिसमें शहरी एवं देहाती क्षेत्रों से भी ब्लड कलेक्शन मुफ्त में उपलब्ध है। इसमें दो पैथोलॉजिस्ट डा. गंगा सिंह एमडी पैथोलॉजी एवं डा. पवन कुमार पीएचडी बायोकेमेस्ट्री कार्यरत हैं। इसकी जांच रिपोर्ट भी कम समय में ही मरीज को उपलब्ध हो जाएगी।
उद्घाटन के मौके पर नगर क्षेत्र के चर्चित सर्जन डा. संजय सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. मालती पांडेय, डा. रामायण सिंह (तिलौथू ) साहित डिहरी अनुमंडल विधिज्ञ के संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटूर पांडेय, अधिवक्ता मुनमुन पांडे पांडेय, पूर्व सरपंच रमाकांत तिवारी व अन्य लोग मौजूद थे।
(रिपोर्ट, तस्वीर : निशांत राज)