
सासाराम (रोहतास)-कार्यालय प्रतिनिधि। महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक वीर बिरसा मुंडा की स्मृति में आयोजित वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथन रैली बिहार के दूसरे पड़ाव पर सासाराम पहुंची। इस अवसर पर एनसीसी की 42 बिहार बटालियन एनसीसी, सासाराम में कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार एवं बटालियन परिवार द्वारा रैली का भव्य, अनुशासित और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।
यह साइक्लोथन रैली रांची से प्रारंभ होकर लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नई दिल्ली तक जाएगी। रैली औरंगाबाद से प्रस्थान कर सोन ब्रिज डेहरी को पार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते आगे बढ़ी। इसके पश्चात ताराचंडी धाम, मोरसराय तथा पुरानी जीटी रोड के माध्यम से बेदा होते हुए एनसीसी बटालियन सासाराम पहुंची।
रैली के मार्ग में जगह-जगह लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सड़क किनारे खड़े नागरिकों ने तालियों और जयघोष के साथ एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। यह दृश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और फिटनेस के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना।बताया गया कि यह साइक्लोथन रैली बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए आगे बढ़ेगी। प्रत्येक पड़ाव पर स्वागत कार्यक्रम, जनसंवाद तथा युवाओं को प्रेरित करने वाले आयोजन किए जाएंगे, जिनके माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक चेतना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया जाएगा।रैली का भव्य समापन नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के रूप में होगा, जहां पीएम एनसीसी रैली के दौरान देशभर से आए एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में इसका समापन किया जाएगा। यह आयोजन वीर बिरसा मुंडा के आदर्शों, संघर्ष और बलिदान को राष्ट्रीय मंच से देशवासियों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
सासाराम में रैली का स्वागत न केवल जिले के लिए गौरव का क्षण रहा, बल्कि इसने यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि देश का युवा वर्ग इतिहास से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़ने के लिए संकल्पित है।






