डेहरी-आन-सोन-विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित वाणिज्य संकाय द्वारा नए साल के आगमन पर छात्रों के बौद्धिक उत्थान में एक वेबिनार का आयोजन किया गया। आयोजित वेबिनार का विषय “लेखांकन के जादुई पहलू” था। विषय विशेषज्ञ के रूप में चार्टर्ड एकाउंटेंट अभिनव सिंह द्वारा लेखांकन के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा हुई। वेबिनार में लेखांकन के गोल्डेन रूल, आर्थिक चिट्ठा व जर्नल इंट्री मुख्य विषय के रूप में रहा। अभिनव ने छात्र-छात्राओं को आर्थिक चिट्ठा के प्रारूप को प्रस्तुत कर लेखांकन के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। युवाओं में जागरूकता और उत्साह वर्धन स्वरूप अभिनव ने बताया कि हम लेखांकन के कार्य को अपने बचपन के समय से ही करते आ रहे हैं। साक्ष्य के रूप में देखें तो घर परिवार के छोटे-मोटे खर्चों का प्रबंधन और बाजार से खरीदारी का लेखा-जोखा विवरण के रूप में प्राप्त होगा। इस वेबिनार के मुख्य आयोजक वाणिज्य संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मयंक कुमार राय और सह-आयोजक के रूप में डा. विशाल कुमार रहे। डा. मयंक ने परिचय के साथ ही आधुनिक युग मे लेखांकन की महती भूमिका पर जोर डाला वहीं डा. विशाल ने लेखांकन को वाणिज्य के मूलभूत आवश्यकताओं के रूप में प्रस्तुत किया । वाणिज्य के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डा. किशन जी ने वेबिनार के समापन पर सी.ए. अभिनव को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही वाणिज्य संकाय में पुनः आगमन हेतु निमंत्रण दिया।
(रिपोर्ट, तस्वीरः भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)