डेहरी-आन-सोन (रोहतास)-विशेष संवाददाता। जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अधीन संचालित प्रबन्धन शिक्षा संकाय के अंतर्गत बीबीए रूरल मैनेजमेंट और समर्थ गैर सरकारी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पीरियड्स (मासिक धर्म) के दौरान हाइजीन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन देव मंगल सभागार में आयोजित हुआ।कार्यशाला में पीरियड्स से जुड़े मिथकों और वर्जनाओं को दूर करने और स्वच्छता बनाए रखने के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित छात्राओं ने अपनी चिंताओं और समस्याओं को व्यक्त किया और विशेषज्ञों से सलाह लिया। कई प्रतिभागियों ने कार्यशाला के लिए आभार व्यक्त किया। यह पहल मासिक धर्म के बारे में चुप्पी तोड़ने और एक स्वस्थ, अधिक जागरूक समाज को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इस कार्यक्रम में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के 300 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ निरुपमा सिंह ने समर्थ संस्था के सुरभि को पुष्पगुच्छ देकर किया। इस कार्यक्रम में संगीता सिंह और विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई। प्रबन्धन शिक्षा संकाय के डीन इंचार्ज डा. रजनीश रत्न ने कार्यक्रम का आयोजन कराया। फैकल्टी ऑफ लॉ से डा. नर्मदा सिंह और प्रज्ञा सिंह, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स से चित्रा राव, फैकल्टी ऑफ आईटी से मोनिका रत्नाकर, नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज से डा. मेघा भदानी, डा. कल्पना कुमारी और प्रबंधन शिक्षा संकाय से डा. इंद्रनिल सरकार, खेयालि राय और शौर्य प्रकाश ने कार्यक्रम को संचालित किया।
(रिपोर्ट, तस्वीर: भूपेंद्रनारायण सिंह, पीआरओ, जीएनएसयू)